scriptRailway News: महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में ट्रेनों और बसों का जबरदस्त कंजेशन, डेढ़ दर्जन ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी | Railway News: Heavy Rush in Prayagraj: Trains Diverted, 300 Buses Deployed for Pilgrims | Patrika News
लखनऊ

Railway News: महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में ट्रेनों और बसों का जबरदस्त कंजेशन, डेढ़ दर्जन ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

Railway Service: महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में कंजेशन को देखते हुए रेलवे ने 28 फरवरी तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों का रूट बदल दिया है। वहीं, परिवहन निगम ने 300 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा।

लखनऊFeb 23, 2025 / 10:03 am

Ritesh Singh

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, रेलवे ने बदले ट्रेनों के रूट, 300 बसों की विशेष व्यवस्था

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, रेलवे ने बदले ट्रेनों के रूट, 300 बसों की विशेष व्यवस्था

Railway Update: महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण रेलवे ने डेढ़ दर्जन ट्रेनों को लखनऊ के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। प्रयागराज जंक्शन पर नियमित ट्रेनों और कुंभ स्पेशल ट्रेनों के कारण जबरदस्त कंजेशन हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025: वीकेंड पर ट्रेनों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक भक्त रवाना

प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के बदले रूट

लंबी दूरी की सभी ट्रेनें आमतौर पर प्रयागराज होकर अपने गंतव्य की ओर जाती हैं, लेकिन बढ़ती भीड़ और प्लेटफार्म पर उपलब्धता की समस्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। यह बदला हुआ रूट शनिवार से लेकर 28 फरवरी तक लागू रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज स्टेशन पर दबाव कम करने के लिए जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस (अब लखनऊ के रास्ते)

  • पटना-कोटा एक्सप्रेस
  • मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस
  • झांसी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • जयपुर-पटना एक्सप्रेस
  • पुष्पक एक्सप्रेस
  • महाकौशल एक्सप्रेस
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस
  • शक्तिपुंज एक्सप्रेस
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की पहले से पुष्टि कर लें और अपडेटेड रूट की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे का नया प्लान, फाफामऊ तक चलेंगी कई ट्रेनें 

बसों से भी भेजे गए हजारों श्रद्धालु

प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी विशेष इंतजाम किए। शनिवार को वीकेंड होने के चलते करीब 300 बसों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा गया।
 Heavy Rush in Prayagraj

प्रमुख बस स्टेशनों से प्रयागराज रवाना हुई बसें:

  • आलमबाग बस टर्मिनल से सर्वाधिक संख्या में बसें चलाई गईं।
  • चारबाग बस स्टेशन से भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
  • बाराबंकी और उन्नाव से भी प्रयागराज के लिए विशेष बसें चलाई गईं।
परिवहन अधिकारियों की प्रतिक्रिया: क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज जाने वालों की भीड़ काफी अधिक थी, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़ें

भारी भीड़ के कारण लखनऊ-प्रयागराज संगम समेत सात ट्रेनें निरस्त

रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडवाइजरी

 Heavy Rush in Prayagraj
  • यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति रेलवे हेल्पलाइन 139 पर चेक करें।
  • प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ होने की स्थिति में वैकल्पिक स्टेशन का उपयोग करें।
  • ट्रेनों में भीड़ अधिक होने पर बसों से जाने का विकल्प चुनें।
  • रेलवे और बस स्टेशनों पर जल्द पहुंचे ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

Hindi News / Lucknow / Railway News: महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में ट्रेनों और बसों का जबरदस्त कंजेशन, डेढ़ दर्जन ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो