सीएम योगी ने अपने संदेश में आगे लिखा, “प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों तथा अनुयायियों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!”
अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जगपाल दास गुर्जर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा, “पश्चिम उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री जगपाल दास गुर्जर जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।”
कौन थे जगपाल दास गुर्जर
जगपाल दास गुर्जर रालोद के एक सक्रिय और लोकप्रिय नेता माने जाते थे, जिन्होंने खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी की पकड़ मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी राजनीतिक यात्रा लंबे समय तक क्षेत्रीय राजनीति से जुड़ी रही और वे किसानों और ग्रामीण समाज के हितों की आवाज बनकर उभरे थे। प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।