scriptBada Mangal 2025: हनुमान जी का 11 अनाजों से अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग और महाआरती से गूंजा मंदिर परिसर | Bada Mangal 2025: 11-Grain Adornment of Lord Hanuman in Lucknow Reclining Hanuman Temple | Patrika News
लखनऊ

Bada Mangal 2025: हनुमान जी का 11 अनाजों से अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग और महाआरती से गूंजा मंदिर परिसर

Bada Mangal: लखनऊ के प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को 11 प्रकार के अनाजों से विशेष श्रृंगार कर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई। इस आयोजन में राष्ट्र की समृद्धि और सुख-शांति की कामना के साथ छप्पन भोग, भंडारा और भव्य महाआरती संपन्न हुई।

लखनऊMay 27, 2025 / 08:24 pm

Ritesh Singh

फोटो सोर्स : Patrika

फोटो सोर्स : Patrika

Bada Mangal 2025 11 Grain Decoration Hanuman Bhog Lucknow:  लखनऊ में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हनुमान जी का श्रृंगार 11 प्रकार के अनाजों से किया गया, जिसमें गेहूँ, जौ, चना, पाँच मेल की दाल, बाजरा, चावल और धान शामिल थे। श्रद्धालुओं ने राष्ट्र में धन-धान्य और समृद्धि की मंगल कामना की।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में परिवहन सेवाओं का डिजिटलीकरण: व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा को मिली API एक्सेस

श्रृंगार और भोग: हनुमान जी को छप्पन प्रकार के मीठे व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया, जिसमें गुड़ की खीर और 21 किलो का लड्डू प्रमुख थे। भंडारे में समोसा, छोला, खस्ता, इमरती, केवड़े जल, शरबत और आम का पना वितरित किया गया। बच्चों को टॉफी और आइसक्रीम भी दी गई।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में दो दिन और झुलसाएगी धूप, 29 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज, 30 को बारिश के आसार

महाआरती और शनि जयंती: रात्रि में मुख्य सेवादास डॉ. विवेक तांगड़ी द्वारा हनुमान जी की भव्य महाआरती की गई। शनि जयंती के अवसर पर काले उड़द की खिचड़ी का भोग लगाकर शनिदेव का श्रृंगार भी किया गया।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में 676 कोविड कर्मियों का समायोजन: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

भक्तों की उपस्थिति: इस अवसर पर ट्रस्ट के सेवादार डॉ. पंकज सिंह भदोरिया, रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, लवलीन खोसला, अखिलेश कुमार, जगदीश श्रीवास्तव, अलकेश सोती, राहुल मल्होत्रा, सुरेंद्र, अजय मेहरोत्रा, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

 लखनऊ में कोरोना की वापसी: बुजुर्ग मरीज पॉजिटिव, राज्य में सतर्कता बढ़ी

बड़ा मंगल का महत्व: बड़ा मंगल, जिसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है, लखनऊ का एक विशेष त्योहार है जो ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को मनाया जाता है। यह त्योहार लगभग 400 वर्षों से मनाया जा रहा है और इसकी शुरुआत नवाब वाजिद अली शाह के शासनकाल में हुई थी। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और भंडारे आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सभी समुदायों के लोग भाग लेते हैं।

Hindi News / Lucknow / Bada Mangal 2025: हनुमान जी का 11 अनाजों से अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग और महाआरती से गूंजा मंदिर परिसर

ट्रेंडिंग वीडियो