scriptCG News: खुद को अधिकारी बताकर किया फोन, सरपंच से हो गई 25 हजार की ठगी | Called by person who claimed to be an officer | Patrika News
महासमुंद

CG News: खुद को अधिकारी बताकर किया फोन, सरपंच से हो गई 25 हजार की ठगी

CG News: महासमुंद का अधिकारी बताकर फोन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत मजदूर भेजने का झांसा दे रहे हैं। इसके बदले वे पंचायत प्रतिनिधियों से यात्रा खर्च के नाम पर रकम मांग रहे हैं।

महासमुंदMar 31, 2025 / 10:48 am

Love Sonkar

CG News: खुद को अधिकारी बताकर किया फोन, सरपंच से हो गई 25 हजार की ठगी
CG News: विकासखंड बसना और सरायपाली के कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को साइबर ठग अपना निशाना बना रहे हैं। ठग खुद को पीएचई विभाग रायपुर और महासमुंद का अधिकारी बताकर फोन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत मजदूर भेजने का झांसा दे रहे हैं। इसके बदले वे पंचायत प्रतिनिधियों से यात्रा खर्च के नाम पर रकम मांग रहे हैं। बसना के दुधीपाली पंचायत में एक सरपंच से 25000 की ठगी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: यूके की कंपनी में हिस्सेदार बनाने के नाम पर ठगी, ऐंठ लिए 1 लाख 98 हजार रुपए

सहायक अभियंता सरायपाली ने बताया कि विकासखंड बसना एवं सरायपाली के ग्राम पंचायतों के सरपंचों के पास साइबर क्राइम के ठगों के द्वारा रमेश गुप्ता पीएचई विभाग रायपुर के नाम से फोन नं. 9473621164 एवं योगेश कुमार पीएचई विभाग महासमुंद के नाम से फोन न. 9127269740 पर कॉल आया। इसमें उन्होंने कहा कि वे पीएचई विभाग महासमुंद से बात कर रहे हैं। आपके पंचायत में प्रधानमंत्री नल जल में काम करने के लिए लेबर लोग जा रहे हैं।
उनके राशन के लिए 60000 रुपए आपके खाते में डाल रहे, बोला जा रहा हैं तथा 60000 रुपए में से गाड़ी खर्चा एवं रास्ते का अन्य खर्च के नाम पर 20000 रुपए फोन पे नंबर 8403856013 पर श्रीकांत शर्मा के पास भेजने कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ठगों के झांसे में न आएं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किसी प्रकार के राशि के लिए किसी भी सरपंचों के पास कॉल नहीं किया जा रहा है।

Hindi News / Mahasamund / CG News: खुद को अधिकारी बताकर किया फोन, सरपंच से हो गई 25 हजार की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो