scriptCG Electricity Bill: बिजली विभाग ने 71 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन, कार्रवाई जारी.. | CG Electricity Bill: connection 71 consumers | Patrika News
महासमुंद

CG Electricity Bill: बिजली विभाग ने 71 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन, कार्रवाई जारी..

CG Electricity Bill: महासमुंद जिले में विद्युत विभाग के द्वारा बकायदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 71 उपभोक्ताओं का विद्युत लाइन काटी गई।

महासमुंदMar 30, 2025 / 02:41 pm

Shradha Jaiswal

CG Electricity Bill: बिजली विभाग ने 71 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन, कार्रवाई जारी..

फाइल फोटो

CG Electricity Bill: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में विद्युत विभाग के द्वारा बकायदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 71 उपभोक्ताओं का विद्युत लाइन काटी गई। बकायदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
वीबीएस कंवर अधीक्षण अभियंता महासमुंद वृत्त के निर्देशन में टीम गठित कर राजस्व वसूली के लिए महासमुंद संभाग के कार्यपालन अभियंता पीआर वर्मा के नेतृत्व में महासमुंद शहर के अंतर्गत दिनांक 29 मार्च को बिजली बिल के लिए लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक रूप से लाइन विच्छेदन किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Electricity Bill: स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, सरकारी कर्मी को भेजा 1.94 लाख रुपए का बिल, मची खलबली

CG Electricity Bill: बकायदारों पर लगातार कार्रवाई

जिसमें कुल बकाया 737824 रुपए वाले 71 उपभोक्ता का बिजली बिल के लिए लाइन काटी गई। इसमें नारायन चंद्राकर, नीलकंठ साहू, सीताराम यादव, सालिक राम, कंचन गुप्ता और सावित्री निषाद और अन्य उपभोक्ताओं का लाइन विच्छेदन किया गया।
लाइन काटने के बाद 29 उपभोक्ताओं का कुल राशि रुपए 314350 रुपए भुगतान प्राप्त हुआ है, राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी। लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि उन अधिकृत लाइन जोड़ी जाती है, तो विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्यवाही किया जाएगा। उपभोक्ताओं को सुविधा से बचने के लिए बकाया बिल की राशि हर महीने भुगतान करें।

Hindi News / Mahasamund / CG Electricity Bill: बिजली विभाग ने 71 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन, कार्रवाई जारी..

ट्रेंडिंग वीडियो