scriptCG Chamber Elections 2025: महासमुंद में बदली चुनाव की तारीख! अब इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कहां कितने वोटर्स | CG Chamber Elections 2025: Election date changed in Mahasamund | Patrika News
महासमुंद

CG Chamber Elections 2025: महासमुंद में बदली चुनाव की तारीख! अब इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कहां कितने वोटर्स

CG Chamber Elections 2025: छत्तीसगढ़ चेम्बर के नए पदाधिकारियों का चुनाव अब तीन जिलों में बाकी हैं। महासमुंद के लिए तारीख में परिर्वतन किया गया है।

महासमुंदMar 30, 2025 / 10:08 am

Khyati Parihar

CG Chamber Elections 2025: महासमुंद में बदली चुनाव की तारीख! अब इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कहां कितने वोटर्स
CG Chamber Elections 2025: छत्तीसगढ़ चेम्बर के नए पदाधिकारियों का चुनाव अब तीन जिलों में बाकी हैं। महासमुंद के लिए तारीख में परिर्वतन किया गया है। शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने आवश्यक बैठक बुलाई गई।
इस बैठक में कहा कि सरगुजा जिले में 14 अप्रैल, महासमुंद और रायगढ़ जिले में 16 अप्रैल को चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि पूर्व में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना 6 एवं 7 मई तय की गई थी। चूंकि जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मंत्री पद के लिए अधिकतर जिलों से केवल एक-एक प्रत्याशियों के ही नाम आए हैं, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन रही है। ऐसे में मतगणना अब 18 अप्रैल को 10 बजे से चेम्बर भवन में कराने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Chamber Election 2025: चेंबर चुनाव की अंतिम सूची जारी, किसे कहां से मिला टिकट? देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

उन्होंने यह भी बताया कि 3 जिलों में मतदान होना बाकी है। मतगणना होने तक आचार संहिता लागू रहेगी। प्रमाण पत्र जारी किए जाने तक प्रत्याशी स्वयं को निर्विरोध निर्वाचित प्रचारित न करें, वरना कार्रवाई की जाएगी।

तीन जिलों में 2003 मतदाता करेंगे मतदान

निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि सरगुजा जिला उपाध्यक्ष पद हेतु 353 मतदाता मतदान करेंगे, मुकेश कुमार अग्रवाल और अजीत अग्रवाल प्रत्याशी हैं। वहीं रायगढ़ जिला मंत्री पद हेतु 1171 मतदाता मतदान करेंगे, यहां शक्ति अग्रवाल और भरत लाल वलेचा प्रत्याशी हैं। महासमुंद जिला उपाध्यक्ष पद हेतु 479 मतदाता मतदान करेंगे, यहां प्रवीण अग्रवाल और संजय अग्रवाल प्रत्याशी हैं। वहीं कबीरधाम, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद हेतु नामांकन नहीं भरे गए हैं इसलिए ये पद निरंक रहेंगे।

Hindi News / Mahasamund / CG Chamber Elections 2025: महासमुंद में बदली चुनाव की तारीख! अब इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कहां कितने वोटर्स

ट्रेंडिंग वीडियो