scriptCG Fraud: गूगल में सर्च किया अंबुजा सीमेंट, इधर हो गई 2.24 लाख की ठगी | Searched Ambuja Cement in Google, got cheated | Patrika News
महासमुंद

CG Fraud: गूगल में सर्च किया अंबुजा सीमेंट, इधर हो गई 2.24 लाख की ठगी

CG Fraud: गुगल में जाकर 6 जनवरी 2025 को अंबुजा सीमेंट खरीदने के लिए सर्च किया, तो कंपनी का मोबाइल नंबर मिला। कॉल किया, तो एक व्यक्ति ने फोन उठाया और अपना नाम विपिन गुप्ता बताया और फैक्ट्ररी का सेल्समेन होना बताया।

महासमुंदJan 25, 2025 / 11:37 am

Love Sonkar

CG Fraud: गूगल में सर्च किया अंबुजा सीमेंट, इधर हो गई 2.24 लाख की ठगी
CG Fraud: सिंघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अस्पताल संचालक से सीमेंट भेजने के नाम पर दो लाख 24 हजार रुपए धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मोबाइल धारक पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Karmveer Scheme के नाम पर फर्जीवाड़ा! बचत स्कीम बनाकर महिलाओं से भी ठगी, पुलिस ने दर्ज किया FIR

प्रार्थी भूषण नायक ग्राम चारभांठा ने बताया कि अपने मोबाइल के गुगल में जाकर 6 जनवरी 2025 को अंबुजा सीमेंट खरीदने के लिए सर्च किया, तो कंपनी का मोबाइल नंबर मिला। कॉल किया, तो एक व्यक्ति ने फोन उठाया और अपना नाम विपिन गुप्ता बताया और फैक्ट्ररी का सेल्समेन होना बताया। तब मैं सीमेंट का भाव पूछा, तो प्रत्येक बोरी 225 रुपए, बताया और एक हजार बोरी लेने पर खाता खुलेगा बोला। 13 जनवरी को मोबाइल धारक द्वारा मेरे व्हाटसऐप नंबर पर बिल भेजा, जिसमें कुल 225000 रुपए अंकित था।
तब वे अपने खाता नंबर से मोबाइल नंबर के धारक के खाता नंबर पर 225000 रुपए भेजा। इसके बाद एक हजार सीमेंट बोरी में आपका खाता नहीं खुला निरस्त हो गया है। आपको और एक हजार बोरी सीमेंट खरीदना पडे़गा तब, खाता खुलेगा। इसके बाद उन्होंने और रुपए नहीं होने की बात कही। रुपए वापस करने कहा तो रायपुर जाने बोला। रायपुर जा रहा था, तो मुंबई जाने के लिए कहा गया, तब लगा धोखाधड़ी हुई है। 7679673423 के मोबाइल धारक पर मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Mahasamund / CG Fraud: गूगल में सर्च किया अंबुजा सीमेंट, इधर हो गई 2.24 लाख की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो