बाइक समेत नाले में बहे 2 युवक (Photo Source- Video Screenshot)
Accident Live Video : मध्य प्रदेश में धमाकेदार बारिश का दौर जारी है। कई क्षेत्रों में हालात बेकाबू है। जगह-जगह बाढ़ के कारण जल भराव के हालात हैं। बीते चार दिन से लगातार जारी बारिश के चलते मंडला – डिंडोरी मार्ग में पानी का सैलाब देखने को मिल रहा है। इसी बीच मार्ग पर एक हैकान कर देने वाला वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हुआ है, जो बेहद हैरान कर दने वाला है।
दरअसल, मंडला-डिंडोरी मार्ग पर स्थित आमानाला बाईपास के लिए बने ओवर ब्रिज के नीचे से पानी का तेज बहाव जारी है। हालात ये हैं कि, मार्ग पर दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ लग गई। सोमवार रात करीब 11 बजे राहगीर पानी के बहाव का वीडियो बना रहे थे, इसी दौरान हादसा वीडियो में कैद हो गया।
सामने आया हादसे का Live Video
सामने आए वीडियो में बहाव के बीच से बाइक सवार दो युवक पानी में डिंडोरी की ओर से बहते हुए दिखे। हालांकि, उनमें बाइक पर सबसे पीछे बैठा एक युवक बच गया। बता दें कि, तीन युवक बाइक पर बाइपास से गुजर रहे थे। इसी दौरान वो पानी के बहाव की चपेट में आकर बहने लगे। बाइक अनियंत्रित होकर पानी के बहाव में बहते वक्त सबसे पीछे बैठा युवक बाइक से कूदने में सफल रहा और पानी के बहाव से निकलकर बाहर आ गया, जबकि चालक और अन्य युवक बाइक समेत बहाव में बह गया।
तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
घटना के बाद रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी हुई, लेकिन अबतक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है युवक परसवाड़ा के रहने वाले है। किसी काम से पटपरा गए थे, जहां से रात के समय वो वापस लौट रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
Hindi News / Mandla / बाइक समेत नाले में बहे 2 युवक, सामने आया हादसे का Live Video