scriptधीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वृन्दावनवासियों से हाथ जोड़कर मांगी माफी, जानें पूरा मामला  | Dhirendra Krishna Shastri apologized to the people of Vrindavan with folded hands, know the whole matter | Patrika News
मथुरा

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वृन्दावनवासियों से हाथ जोड़कर मांगी माफी, जानें पूरा मामला 

Dhirendra Krishna Shastri Apology: बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वृन्दावनवासियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही प्रेमानंद जी महाराज के पदयात्रा का विरोध करने वाले लोगों को दानव कहा था। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

मथुराFeb 15, 2025 / 04:23 pm

Nishant Kumar

Dhirendra Krishna Shashtri
Dhirendra Krishna Shastri Apologize to Vrindavan Natives: बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के वृन्दावनवासियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि ब्रजवासी तो मेरे प्राण हैं। मैं हाथ जोड़कर और दंडवत होकर प्रार्थना करता हूं कि किसी तरह का मन में कुभाव न लाएं। 

क्या है पूरा मामला ? 

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों ने तेज आवाज में बजने वाले भजनों और ढोल-नगाड़ों को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके चलते महाराज ने रात्रि में होने वाली यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इस निर्णय पर देशभर के संतों और भक्तों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं, लेकिन बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया था। 
यह भी पढ़ें

क्या माफी मांगेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ? प्रेमानंद जी के पदयात्रा के विरोध पर बृजवासियों के लिए कही ये बात

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा था ? 

मथुरा में महिलाओं के विरोध के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने रात्रि पदयात्रा स्थगित कर दी थी। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, “देवियों, यदि तुम साधु के भजन पर रोक लगाओगी, तो तुम इंसान तो हो ही नहीं सकती। ऐसे लोगों को वृंदावन छोड़कर दिल्ली चले जाना चाहिए।”

Hindi News / Mathura / धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वृन्दावनवासियों से हाथ जोड़कर मांगी माफी, जानें पूरा मामला 

ट्रेंडिंग वीडियो