scriptकौन है लड्डू गोपाल से शादी करने वाली दुल्हन? जानें नर्स की अनोखी प्रेम कहानी | Who is the bride who married Laddu Gopal? Know their unique love story | Patrika News
मथुरा

कौन है लड्डू गोपाल से शादी करने वाली दुल्हन? जानें नर्स की अनोखी प्रेम कहानी

Girl Got Marrie Lord Shri Krishna: ज्योति के मन में कान्हा के लिए ऐसी प्रीत जगी कि वह मीरा बन गई और फिर लड्डू गोपाल संग सात फेरे लेकर जीवन साथी बना लिया। कान्हा दूल्हे राजा बने, बैंड-बाजे के साथ बारात चढ़ी और विवाह की रस्में निभाई गई।

मथुराFeb 16, 2025 / 05:15 pm

Aman Pandey

Married to shri krishna, Jyoti Marries Laddu Gopal, Vrindavan Wedding, Unique Marriage, Unique Wedding In Vrindavan, Spiritual Union, Krishna Devotion, Divine Love, Unconventional Wedding, Vrindavan News, Mathura News, mathura latest news, mathura today news, mathura viral news, mathura news update,Uttar Pradesh news mathura news
Jyoti Marries Laddu Gopal: यूपी के मथुरा की एक शादी की काफी चर्चा में है। इसकी वजह है दूल्हा। दरअसल, इस शादी में युवती का दूल्हा कोई व्यक्ति से नहीं बल्कि लड्डू गोपाल हैं। दूल्हन का कहना है कि जो सपने मुझे रात में आते थे आज वो हकीकत में तब्दील हो गए हैं।

बैंड-बाजे के साथ आए बाराती

शनिवार को धर्म नगरी में फिर एक ऐसा विवाह हुआ जो चर्चा का विषय बन गया। मूल रूप से हरियाणा के सिरसा की ज्योति भदवार कान्हा से विवाह रचाने को मीरा बन गई। 24 साल की ज्योति पेशे से नर्स हैं और करीब एक साल से पिता विवेकानंद महाराज व माता वैष्णवी बोरिकर के साथ वृंदावन में रह रही हैं। श्याम सुन्दर के प्रेम में डूबी मीरा ने शनिवार को लड्डू गोपाल से विवाह रचा लिया। छह शिखर स्थित हरेकृष्ण धाम सोसायटी में विवाह समारोह का आयोजन हुआ। बैंड-बाजों के साथ बारात पहुंची, जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए। विवाह की सभी रस्में भी निभाई गईं।

युवती के गुरु डॉक्टर गौतम ने किया कन्यादान

युवती के गुरु डॉक्टर गौतम ने बेटी के रूप में कन्यादान किया। ज्योति से मीरा बनी दुल्हन ने कहा कि कान्हा जी रोज उसके सपने में आते थे। युवती के पिता ने कहा कि वह खुश हैं कि उनकी बेटी ने सबके पालनहार को अपने पति के रूप में चुना। वह अब उनकी शरण में पहुंच चुकी है और उन्हें ही अपना जीवन साथी मान लिया है।

Hindi News / Mathura / कौन है लड्डू गोपाल से शादी करने वाली दुल्हन? जानें नर्स की अनोखी प्रेम कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो