Sitapur: पत्रकार की हत्या के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, सपा-कांग्रेस ने कहा- यूपी में जंगलराज
पुलिस की घेरे बंदी में फंसा कुख्यात असद, मुठभेड़ में हुआ ढेर
रविवार सुबह पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि हाइवे थाने कृष्णा कुंज कॉलोनी के एक घर में फाती अपने 3 साथियों के साथ छिपा है। SSP शैलेश पांडे खुद पुलिस टीम को लीड करते वहां पहुंचे और इलाके की घेरेबंदी किए। बदमाशों को जैसे ही पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ वे फायरिंग करते हुए भागने लगे, जवाबी कारवाई में पुलिस की गोली असद को लगी और मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस फौरन उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए असद के तीन साथी फरार हो गए। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि असद गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था और कुख्यात छैमार गिरोह का सरगना था और उस पर राजस्थान, जम्मू कश्मीर तक 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। असद कई और नामों फाती, वसीम, पहलवान, बबलू, यासीन, मोहसिन नाम से जाना जाता था। इन कारणों से पुलिस को उसे ट्रेस करने में दिक्कतें भी होती थी, लेकिन आज मथुरा पुलिस के जाल में फंस ही गया। पुलिस को उसके पास से कई अत्याधुनिक हथियार ऑटोमैटिक गन, पिस्टल, खोखा और जिंदा कारतूस मिले हैं।