इंटर्नशिप के लिए जॉइन किया था एक स्कूल
तरौली जनूवी गांव का रवि शर्मा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड कर रहा है। 9 अप्रैल को उसने इंटर्नशिप के लिए एक स्कूल जॉइन किया। 9 मई को इंटर्नशिप पूरी हुई। उसी दिन छात्राओं ने टीचर पर छेड़खानी और जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया।
टीचर करते हैं छेड़खानी
स्कूल की शिक्षिका के मुताबिक, 7वीं और 8वीं क्लास की कुछ छात्राए शनिवार उनके पास आईं। उन्होंने बताया कि टीचर रवि शर्मा 10 दिनों से हम लोगों के साथ छेड़खानी कर रहा था। प्रतिदिन एक-एक छात्राओं को बुलाता था और उनसे अश्लील हरकत करता था। इतना ही नहीं मोबाइल में अश्लील वीडियो भी दिखाता था। हमने विरोध किया तो डरा धमकाकर चुप करा दिया।
टीचर्स ने छात्राओं ने अलग-अलग बात की
टीचर्स ने बताया कि इसके बाद हमने छात्राओं से अलग-अलग बात की। सभी ने इस आरोप का सही बताया। इसके बाद छात्राओं के परिजनों को शुक्रवार को स्कूल बुलाया गया। छात्राओं के घरवालों और टीचर्स के बीच हुई मीटिंग में आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्शन की बात पर सहमति बनी। टीचर्स और छात्राओं के घरवालों ने शनिवार को कोतवाली में शिकायत की। इसमें 6 से ज्यादा छात्राओं ने साइन किए। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
छात्राओं ने पुलिस को बताया, अंकल ! हमारे नए टीचर ने हम लोगों से कई बार छेड़खानी की और जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाए। हम लोग विरोध करते थे तो डांट देते थे। छात्राओं की बात सुनने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल ने तहरीर दी पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।