scriptपुलिस अंकल! टीचर ने बैड टच किए, जबरदस्ती गंदे वीडियो दिखाए | Police uncle! Teacher touched me indecently | Patrika News
मथुरा

पुलिस अंकल! टीचर ने बैड टच किए, जबरदस्ती गंदे वीडियो दिखाए

उत्तर प्रदेश के मथुरा से शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के एक स्कूल में टीचर ने नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी की और जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाए।

मथुराMay 11, 2025 / 03:58 pm

Aman Pandey

UP Crime, UP Crime, Up News, Hindi news
मथुरा के एक सरकारी स्कूल के प्रशिक्षु शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि टीचर ने छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाए और छेड़खानी की। विरोध पर डरा-धमकाकर छात्राओं को चुप करा दिया। मामला छाता थाने के एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल का है।

इंटर्नशिप के लिए जॉइन किया था एक स्कूल

तरौली जनूवी गांव का रवि शर्मा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड कर रहा है। 9 अप्रैल को उसने इंटर्नशिप के लिए एक स्कूल जॉइन किया। 9 मई को इंटर्नशिप पूरी हुई। उसी दिन छात्राओं ने टीचर पर छेड़खानी और जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया।

टीचर करते हैं छेड़खानी

स्कूल की शिक्षिका के मुताबिक, 7वीं और 8वीं क्लास की कुछ छात्राए शनिवार उनके पास आईं। उन्होंने बताया कि टीचर रवि शर्मा 10 दिनों से हम लोगों के साथ छेड़खानी कर रहा था। प्रतिदिन एक-एक छात्राओं को बुलाता था और उनसे अश्लील हरकत करता था। इतना ही नहीं मोबाइल में अश्लील वीडियो भी दिखाता था। हमने विरोध किया तो डरा धमकाकर चुप करा दिया।

टीचर्स ने छात्राओं ने अलग-अलग बात की

टीचर्स ने बताया कि इसके बाद हमने छात्राओं से अलग-अलग बात की। सभी ने इस आरोप का सही बताया। इसके बाद छात्राओं के परिजनों को शुक्रवार को स्कूल बुलाया गया। छात्राओं के घरवालों और टीचर्स के बीच हुई मीटिंग में आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्शन की बात पर सहमति बनी। टीचर्स और छात्राओं के घरवालों ने शनिवार को कोतवाली में शिकायत की। इसमें 6 से ज्यादा छात्राओं ने साइन किए।
यह भी पढ़ें

पुरानी रंजिश में युवक की फावड़े से हत्या, आरोपी फरार, खेत जाते समय किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

छात्राओं ने पुलिस को बताया, अंकल ! हमारे नए टीचर ने हम लोगों से कई बार छेड़खानी की और जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाए। हम लोग विरोध करते थे तो डांट देते थे। छात्राओं की बात सुनने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल ने तहरीर दी पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर‌ लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Mathura / पुलिस अंकल! टीचर ने बैड टच किए, जबरदस्ती गंदे वीडियो दिखाए

ट्रेंडिंग वीडियो