scriptमायावती का बड़ा एक्‍शन, भतीजे आकाश आनंद के ससुर को BSP से निकाला | Mayawati expelled Akash Anand's father-in-law from BSP | Patrika News
लखनऊ

मायावती का बड़ा एक्‍शन, भतीजे आकाश आनंद के ससुर को BSP से निकाला

मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) के ससुर अशोक सिद्धार्थ (Ashok Siddharth) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही उनके करीबी नितिन सिंह को भी पार्टी से निकाल दिया है।

लखनऊFeb 12, 2025 / 03:00 pm

Aman Pandey

बहन कुमारी मायावती, मायावती का बयान, मायावती बसपा, bahan kumari mayawati, mayawati news in hindi, BSP News, बसपा की खबर, ashok siddharth bsp, अशोक सिद्धार्थ कौन हैं, akash anand mayawati
बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “बीएसपी की ओर से खासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डॉ अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, जिला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

कौन हैं अशोक सिद्धार्थ?

मायावती ने साल 2019 के बाद आशोक सिद्धार्थ को पार्टी के तीन राज्यों का प्रभारी बनाया था। अशोक के बारे में दावा किया जाता है कि वह लो प्रोफाइल रहने वालों में से हैं। सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले अशोक डॉक्टर भी हैं। उन्हें बसपा ने एमएलसी बनाया, फिर साल 2016 में उन्हें राज्यसभा भेजा, जहां वह साल 2022 तक थे। उनकी पत्नी भी बसपा सरकार में यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
/

Hindi News / Lucknow / मायावती का बड़ा एक्‍शन, भतीजे आकाश आनंद के ससुर को BSP से निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो