scriptMau News: दीवार गिरने से दो मासूमों की मौत, मचा कोहराम | Two children died tragically due to wall collapse in Belouzha village, relief work continues | Patrika News
मऊ

Mau News: दीवार गिरने से दो मासूमों की मौत, मचा कोहराम

बेलौंझा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर दीवार गिराने से दो बच्चों की मौत हो गई।हादसे के बाद कोहराम मच गया। सूचना पा कर पूरा प्रशासनिक हमला मौके पर पहुंच गए।

मऊMay 11, 2025 / 03:50 pm

Abhishek Singh

मऊ के रतनपुरा के बेलौंझा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर दीवार गिराने से दो बच्चों की मौत हो गई।हादसे के बाद कोहराम मच गया। सूचना पा कर पूरा प्रशासनिक हमला मौके पर पहुंच गए।
मऊ जिले के थाना हलधरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलौझा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में अचानक एक पुरानी दीवार गिरने से बगल में खेल रहे दो बच्चे उसके नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की मदद से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

मृतकों की पहचान बेलौझा गांव निवासी शिवम (13 वर्ष), पुत्र शिवशंकर और अरुण (10 वर्ष), पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव के साथ घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Mau / Mau News: दीवार गिरने से दो मासूमों की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो