script5 शादियां कर चुका हरियाणा पुलिस का सिपाही, अब छठवीं की तैयारी, पहली पत्नी ने मचाया बवाल | Haryana police constable has married 5 times | Patrika News
मेरठ

5 शादियां कर चुका हरियाणा पुलिस का सिपाही, अब छठवीं की तैयारी, पहली पत्नी ने मचाया बवाल

Meerut News: गुरुग्राम में तैनात हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल पर बरेली की शिक्षिका और उनकी पांचवीं पत्नी ने धोखे से शादी करने, दहेज मांगने, मारपीट और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी अब छठी शादी की तैयारी में था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेरठMay 03, 2025 / 01:37 pm

Mohd Danish

Haryana police constable has married 5 times

5 शादियां कर चुका हरियाणा पुलिस का सिपाही..

Haryana police constable has married 5 times: गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में तैनात हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल राहुल पर धोखा देकर पांचवीं शादी करने और दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। बरेली के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका रश्मि तोमर, जो आरोपी की पांचवीं पत्नी हैं, ने कंकरखेड़ा थाने में राहुल और उसके दो अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

संबंधित खबरें

शिक्षिका और पूर्व वायुसेना अधिकारी की बेटी

शिकायतकर्ता रश्मि तोमर श्रद्धापुरी, कंकरखेड़ा की निवासी हैं और वर्तमान में मीरगंज ब्लॉक (बरेली) के गुगई गांव के एक सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। रश्मि की शादी वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर के बधाईकला गांव निवासी राहुल से हुई थी।

दहेज और घरेलू हिंसा के आरोप

रश्मि ने आरोप लगाया कि शादी के बाद राहुल शराब के नशे में धुत होकर उनसे लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करता रहा और शारीरिक हिंसा भी करता था। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल के परिवार के अन्य सदस्य, जैसे जेठ प्रशांत कुमार और सास सतवीरी भी उनसे अशोभनीय व्यवहार करते थे।

चार शादियों की सच्चाई जानकर टूटी पीड़िता

शादी के लगभग एक साल बाद रश्मि को यह पता चला कि राहुल पहले ही चार बार शादी कर चुका है, जिससे वह मानसिक रूप से काफी टूट गईं। उन्हें यह महसूस हुआ कि उन्हें धोखे से शादी के जाल में फंसाया गया है।

छठी शादी की तैयारी, विरोध पर मारपीट

कुछ दिन बाद शिक्षिका को जानकारी मिली कि राहुल एक अन्य महिला के संपर्क में है और छठी शादी की तैयारी कर रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो राहुल बरेली आया और उनके साथ मारपीट की। इस हमले के दौरान पीड़िता का गर्भपात भी हो गया।
रश्मि ने आगे बताया कि आरोपी ने उन्हें जबरदस्ती कार में बैठाया और मेरठ ले जाकर उनके मायके में छोड़कर फरार हो गया।

जांच में जुटी पुलिस

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल राहुल और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / 5 शादियां कर चुका हरियाणा पुलिस का सिपाही, अब छठवीं की तैयारी, पहली पत्नी ने मचाया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो