scriptMeerut Murder Case: मुस्कान के गर्भवती होने की खबरों के बीच सौरभ के भाई ने होने वाले बच्चे को गोद लेने के लिए रख दी शर्त | Patrika News
मेरठ

Meerut Murder Case: मुस्कान के गर्भवती होने की खबरों के बीच सौरभ के भाई ने होने वाले बच्चे को गोद लेने के लिए रख दी शर्त

Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में बन्द उसकी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद है। इसी बीच मुस्कान के गर्भवती होने की खबर आ रही है। सौरभ राजपूत के भाई ने मुस्कान के होने वाली संतान को गोद लेने के लिए उन्होंने शर्त रखी है। आइये जानते हैं। होने वाले बच्चे के पालन पोषण और गोद लेने के लिए क्या शर्त रखी है।

मेरठApr 08, 2025 / 11:09 pm

Mahendra Tiwari

Meerut Murder Case

साहिल और मुस्कान तथा सौरभ की फाइल फोटो

Meerut Murder: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में गिरफ्तार उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के गर्भवती होने की खबर सामने आ रही है। वो इस वक्त मेरठ के जिला जेल में बंद है। उसके प्रारंभिक परीक्षण में गर्भ पाए जाने के एक दिन बाद मृतक सौरभ के भाई ने मंगलवार को कहा कि वो उसके बच्चे को गोद लेंगे। लेकिन उनकी एक शर्त है। वह पहले बच्चे का डीएनए टेस्ट कराएंगे। यदि डीएनए टेस्ट में बच्चा सौरभ का है। तो उसे गोद लेंगे। उसका पालन पोषण करेंगे।
Meerut Murder Case: मुस्कान की गर्भवती होने की खबरों के बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि मुस्कान रस्तोगी की प्रारंभिक जांच की गई। जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। मृतक सौरभ राजपूत के भाई बबलू राजपूत ने कहा यदि बच्चा मेरे भाई सौरभ का है। तो हम बच्चे को गोद लेकर उसका पालन पोषण करेंगे। हालांकि, मुस्कान के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल की दादी पुष्प सोमवार को उससे मिलने के लिए जेल आई थीं।

मुस्कान का कोई भी पारिवारिक सदस्य उससे मिलने जेल में नहीं आया

मुस्कान का कोई भी पारिवारिक सदस्य उससे मिलने जेल नहीं आया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का अब अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया जाएगा। तानि गर्भावस्था की स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा यह संभव है कि महिला डॉक्टर ने मुस्कान (गर्भावस्था के बारे में) बताया हो। लेकिन जेल प्रशासन ने अभी तक उसे सूचित नहीं किया है। अल्ट्रासाउंड के बाद ही सूचित किया जाएगा।
परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल की दादी पुष्पा सोमवार को उससे मिलने के लिए जेल आई थीं।

Hindi News / Meerut / Meerut Murder Case: मुस्कान के गर्भवती होने की खबरों के बीच सौरभ के भाई ने होने वाले बच्चे को गोद लेने के लिए रख दी शर्त

ट्रेंडिंग वीडियो