scriptमुस्कान को प्रेग्नेंसी में मिली खास सुविधा, जेल में तैयार हुआ स्पेशल डाइट चार्ट | Muskan got special facilities during pregnancy, special diet chart prepared in jail | Patrika News
मेरठ

मुस्कान को प्रेग्नेंसी में मिली खास सुविधा, जेल में तैयार हुआ स्पेशल डाइट चार्ट

सौरभ मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान को जेल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से सामने आई बड़ी बात।

मेरठApr 13, 2025 / 01:16 pm

Aman Pandey

saurabh rajput, muskan rastogi, sahil shukla, आईपीएल, मुस्कान रस्तोगी, सौरभ हत्याकांड, साहिल शुक्ला, Meerut murder case, meerut murder case details in hindi, meerut murder case update, saurabh murder case, saurabh murder case meerut in hindi, saurabh meerut case in hindi, मेरठ हत्या कांड, मर्चेंट नेवी अधिकारी हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग हत्या, शव के टुकड़े कर ड्रम में भरा, सीमेंट में लाश छिपाई, ब्रह्मपुरी थाना मामला, पुलिस जांच और खुलासा, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, दिल दहला देने वाली वारदात, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
Muskan Pregnant In Jail: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान को अब जेल में गर्भवती महिलाओं के लिए बनी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने उसके लिए खास डाइट चार्ट तैयार किया है। जेल प्रशासन के मुताबिक मुस्कान पर पहले तीन महीने तक महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी रहेगी।
तीन मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। दोनों ने सौरभ के शव को ड्रम में डालकर उस पर सीमेंट का घोल डाल दिया। हत्या के अगले ही दिन, चार मार्च को दोनों शिमला घूमने चले गए।

ऐसे हुआ खुलासा

करीब दो हफ्ते बाद, 17 मार्च को जब वे लौटे, तो मुस्कान ने अपने मायके में सौरभ की हत्या की बात बताई। अगले दिन, 18 मार्च को मुस्कान के बयान के आधार पर पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस दोनों को ब्रह्मपुरी में उस किराए के मकान पर लेकर पहुंची, जहां हत्या हुई थी। वहीं से ड्रम में बंद सौरभ का शव बरामद हुआ। 19 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।

मेडिकल चेकअप में प्रेंगनेंट निकली मुस्कान

मुस्कान और साहिल को जब जेल लाया गया तो उनकी हालत देखकर साफ पता चल रहा था कि दोनों नशे के आदी हैं। इसलिए जेल प्रशासन ने उन्हें नशा मुक्ति केंद्र की निगरानी में रखा। कुछ दिनों में उनकी तबीयत सामान्य होने लगी, लेकिन अचानक मुस्कान की तबीयत फिर से खराब होने लगी। जेल के डॉक्टरों ने इलाज करने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद महिला डॉक्टर को बुलाने का फैसला किया गया। 5 अप्रैल को जेल प्रशासन ने सीएमओ को पत्र लिखकर स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग की। दो दिन बाद 7 अप्रैल को महिला डॉक्टर ने जेल में ही मुस्कान का मेडिकल चेकअप किया, जिसमें वह गर्भवती निकली।
यह भी पढ़ें

कातिल मुस्कान की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बच्चे को लेकर और बढ़ा सस्पेंस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेल अधिकारी का कहना है कि गर्भवती महिलाओं का जो डाइट चार्ट है, वह मुस्कान को उपलब्ध करा दिया है। वह अब अलग बैरक में रहेगी। समय समय पर चेकअप करने के लिए महिला चिकित्सक आएगी, जिससे बच्चे की ग्रोथ के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी हर बात का ध्यान रखा जा सके। उससे किसी तरह का काम नहीं कराया जाएगा।

Hindi News / Meerut / मुस्कान को प्रेग्नेंसी में मिली खास सुविधा, जेल में तैयार हुआ स्पेशल डाइट चार्ट

ट्रेंडिंग वीडियो