scriptUP News : साइकिल पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले मेरठ के शस्त्र व्यापारी के बेटे को अमेरिका में कार ने कुचला | UP News Son of Meerut arms dealer dies in car accident in America | Patrika News
मेरठ

UP News : साइकिल पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले मेरठ के शस्त्र व्यापारी के बेटे को अमेरिका में कार ने कुचला

UP News : बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता शुक्रवार आज बेटे का शव लेने के लिए अमेरिका रवाना हुए हैं।

मेरठFeb 14, 2025 / 03:00 pm

Shivmani Tyagi

Kphli

कोहली की फाइल फोटो

UP News : साइकिल पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले मेरठ के एक शस्त्र विक्रेता के बेटे की अमेरिका में मौत हो गई। मोहित कोहली को दस हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय करनी थी। इन्होंने 50 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर ली थी। इसी बीच अमेरिका में एक कार ने उन्हें कुचल दिया और एथलीट मोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

अस्पताल ले जाते समय तोड़ दिया दम

36 वर्षीय मोहित कोहली दक्षिण अमेरिका में साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार उनके ऊपर से उतर गई। घायल हालत में उन्हे अस्पताल ले जाया गया लेकिन मौत हो गई। कोहली को साइकिल से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना था। उन्होंने साइकिल से दस हजार किलोमीटर सफर तय करने का लक्ष्य रखा था। बुधवार को वह अपने इस मिशन पर रोजाना की तरह निकले हुए थे, जैसे ही वह चिली शहर में पहुंचे तो वहां एक तेज रफ्तार करने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल मोहित कोहली को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब यह बात भारत पता चली तो परिवार में कोहराम मच गया। बेटे का शव लेने के लिए माता-पिता दक्षिण अमेरिका गए हैं।

पूरा होने वाला था रिकार्ड

मोहित कोहली के पिता प्रणनीत कोहली वेस्ट यूपी के जिले मेरठ के रहने वाले हैं। शास्त्रों के बड़े व्यापारी हैं। इनकी आबूलेन और पीएल शर्मा रोड पर शास्त्र की दुकानें हैं। मोहित कोहली बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। इसके बाद परिवार ने उन्हें पढ़ने के लिए लंदन भेज दिया था। परिवार के लोग बताते हैं कि मोहित को तैराकी करना दौड़ना और साइकिलिंग करने का शौक था। अपने इसी शौक को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। अब वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे थे, जिसके लिए उन्हें साइकलिंग करते हुए 10 हजार किलोमीटर की यात्रा को पूरा करना था। उनकी यह यात्रा दक्षिण अमेरिका के शहर में अधूरी रह गई। उन्हें कोलंबिया शहर को सबसे तेज रफ्तार में साइकिल से पार करना था। इन्होंने कोलंबिया के शहर से 22 जनवरी को अपनी इस यात्रा को शुरू किया था। इस तरह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर वह मेरठ के साथ-साथ भारत का नाम रोशन करने जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही ये हाद्सा हो गया।

Hindi News / Meerut / UP News : साइकिल पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले मेरठ के शस्त्र व्यापारी के बेटे को अमेरिका में कार ने कुचला

ट्रेंडिंग वीडियो