सरकार ने की धनराशि स्वीकृत, सीएनडीएस को सौंपा कार्य
मुरादाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इस परियोजना के लिए प्रदेश सरकार ने मार्च माह में माध्यमिक शिक्षा विभाग को 4 करोड़ 95 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी, जिसमें से 2 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि विभागीय खाते में स्थानांतरित भी कर दी गई है। मुरादाबाद स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में स्टेडियम निर्माण का कार्य सीएनडीएस कंपनी को सौंपा गया है।
नियुक्ति पत्र वितरण में मुरादाबाद के पांच अभ्यर्थी शामिल
इसी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। मुरादाबाद से चयनित पांच अभ्यर्थियों को लखनऊ स्थित सेवा भवन सभागार में बुलाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कला, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और संस्कृत विषयों में चयन
चयनित अभ्यर्थियों में मीनाक्षी कुमारी (सहायक अध्यापक – कला), नेहा (सहायक अध्यापक – कला), रुबी (सहायक अध्यापक – सामाजिक विज्ञान), सरोज कुमारी (सहायक अध्यापक – हिंदी) और शिवांगी (प्रवक्ता – संस्कृत) शामिल हैं।
शिक्षा योजनाओं से मिली नई ऊर्जा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और नियुक्ति पत्र वितरण से अभ्यर्थियों एवं जनपदवासियों में खुशी का माहौल है।