कमरा नहीं खुला
सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जब जया काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो पति विनोद ने खिड़की से झांककर देखा। जया पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। उसने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और जया को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पति का भी खुदकुशी का प्रयास, परिजनों ने बचाया
पत्नी की मौत से टूट चुके विनोद ने खेत में जाकर पेड़ से लटकने की कोशिश की। लेकिन समय रहते परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। हालांकि, उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाया, शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
मामले की सूचना मृतका के मायकेवालों को भी दी गई। दोनों पक्ष बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी कर चुके थे। वे शव को श्मशान ले जा रहे थे कि तभी किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी। सीओ अपेक्षा निम्बाड़िया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह व तहसीलदार अंजली सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। परिजन पहले पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
छह साल पहले किया था प्रेम विवाह, एक बेटा भी है
गांव वालों के मुताबिक, जया और विनोद ने करीब छह साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे और वर्तमान में महदूद कलमी गांव में ही रह रहे थे। उनका एक दो वर्षीय बेटा भी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जया ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। परिजन भी इस संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
सीओ कांठ अपेक्षा निम्बाड़िया ने बताया
“महिला के फंदे से लटककर जान देने की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला के पति ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।”