scriptMoradabad News: जिला पंचायत राज अधिकारी निलंबित, सड़क निर्माण प्रस्ताव की जांच में लापरवाही पर कार्रवाई | Moradabad District Panchayat Raj Officer suspended | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: जिला पंचायत राज अधिकारी निलंबित, सड़क निर्माण प्रस्ताव की जांच में लापरवाही पर कार्रवाई

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में प्रस्तावित सड़क निर्माण की जांच में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा को निलंबित कर दिया गया है।

मुरादाबादMay 08, 2025 / 08:36 pm

Mohd Danish

Moradabad District Panchayat Raj Officer suspended

Moradabad News: जिला पंचायत राज अधिकारी निलंबित..

Moradabad News Today: मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गुरेर में 3.50 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को विधानसभा की याचिका समिति ने संज्ञान में लेते हुए आदेश दिए थे कि रोड की लंबाई व चौड़ाई के आधार पर यह जांच की जाए कि क्या इसका निर्माण पंचायत निधि से किया जा सकता है या नहीं। यह जांच जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा को स्वयं करनी थी।
लेकिन उन्होंने स्वयं जांच करने के बजाय यह जिम्मेदारी अपने अधीनस्थ कर्मचारी को सौंप दी। अधीनस्थ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट जब याचिका समिति के पास पहुंची, तो समिति ने रिपोर्ट पर असंतोष जाहिर करते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह से मामले में संज्ञान लेने को कहा।
यह भी पढ़ें

बिजनौर के होटल में दो गुटों में झगड़ा, खाने को लेकर हुए विवाद में तंदूर का सरिया और फ्राई पैन बने हथियार

जिलाधिकारी ने निर्देशों के अनुरूप जांच न किए जाने को गंभीरता से लिया और इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी। डीएम की रिपोर्ट के आधार पर, शासन ने जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा को निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि वाचस्पति झा ने 25 अक्टूबर 2023 को मुरादाबाद में डीपीआरओ का कार्यभार ग्रहण किया था।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: जिला पंचायत राज अधिकारी निलंबित, सड़क निर्माण प्रस्ताव की जांच में लापरवाही पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो