पुलिस जांच में खुल गई पोल
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक मां ने पैसों के लिए अपने ही कलेजे के टुकड़े का सौदा कर दिया। इतना ही नहीं अपहरण की झूठी कहानी बनाते हुए केस भी दर्ज करा दिया। लेकिन पुलिस की जांच में पोल खुल गई।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीमें लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी रहीं। 1 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मासूम को अमरोहा ले जाया गया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया और 4 आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में बताया सच
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मासूम को 70 हजार रुपये में बेचने की बात तय की थी और एडवांस के तौर पर 15 हजार रुपये भी ले लिए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, 5500 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।