खेत पर गईं मासूम बच्चियों पर हमला
बता दें कि ताजा मामला डिलारी थाना क्षेत्र के चटकाली गांव का है, जहां खेत पर गई दो मासूम किशोरियों पर तीन से चार जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
शहतूत खा रही थीं बच्चियां, अकेला पाकर किया हमला
घटना उस समय हुई जब आठ वर्षीय रितु और सोनाली अपने मामा ऋषिपाल के साथ खेत पर गई थीं। मामा का छोटा भाई अमन खेत में पानी लगा रहा था, जबकि दोनों बच्चियां पास के पेड़ से शहतूत तोड़ रही थीं। तभी कुत्तों का झुंड अचानक वहां आ धमका और उन्हें घेरकर हमला कर दिया।
मामा और ग्रामीणों ने मिलकर बचाया
बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर मामा ऋषिपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चियों को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गांव में दहशत, ग्रामीणों ने की प्रशासन से सुरक्षा की मांग
हमले के बाद गांव में भय का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जंगली कुत्तों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।