scriptबच्चे की मौत के बाद जौरा में फायरिंग का एक और वीडियो आया सामने | Patrika News
मोरेना

बच्चे की मौत के बाद जौरा में फायरिंग का एक और वीडियो आया सामने

-पूर्व में भी जौरा क्षेत्र से फायरिंग और हथियारों के प्रर्दशन के वीडियो हो चुके है वायरल, चार मामले में हो चुकी है एफआइआर

मोरेनाFeb 20, 2025 / 04:56 pm

Ashok Sharma

मुरैना. जौरा में मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान गोली लगने से हुई मासूम के मामले में पुलिस ने अभिषेक शाक्य निवासी जौरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। बच्चे की मौत के बाद जौरा क्षेत्र से फायरिंग का एक और वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यहां बता दें कि मंगलवार को शिवहरे धर्मशाला जौरा में अपने रिश्तेदार की लडक़ी अंजली पुत्री हरी सिंह शाक्य की शादी समारोह में शामिल होने वेहान (04) पुत्र संजय शाक्य 4 वर्ष निवासी बागचीनी शादी में खाना खाकर रात नौ बजे मैरिज गार्डन के बाहर खेल रहा था तभी आरोपी अभिषेक शाक्य आया और उसने कट्टे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको जौरा अस्पताल से मुरैना जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। यहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जौरा कस्बे में पिछले कुछ समय से फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन के आधा दर्जन से अधिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन जौरा पुलिस प्रोपर कार्रवाई नहीं कर रही। एक मामले में अपराध दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी तक नामजद नहीं हुए हैं। अभी हाल ही में फायरिंग का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहले दो लोग बंदूक लोड करते दिखाई दे रहे हैं और फिर तीन लोग खड़े होकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
हथियारों के प्रदर्शन के आधा दर्जन से अधिक मामले, एफआइआर सिर्फ चार में
जौरा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय में आधा दर्जन से अधिक फायरिंग व हथियारों के प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं। लेकिन एफआइआर सिर्फ चार मामलों में हो चुकी है। यह भी तक जब वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्ती दिखाई तब, फिर भी जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए, वैसी नहीं की गई है।
कथन
  • बच्चे की मौत पर आरोपी अभिषेक शाक्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व जौरा में फायरिंग व हथियारों के प्रदर्शन के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अगर और भी कोई मामला सामने आएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
    उदयभान यादव, थाना प्रभारी, जौरा

Hindi News / Morena / बच्चे की मौत के बाद जौरा में फायरिंग का एक और वीडियो आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो