scriptआचार्य ज्ञान सागर के अधूरे कार्यों को करना हैं पूरा | Patrika News
मोरेना

आचार्य ज्ञान सागर के अधूरे कार्यों को करना हैं पूरा

– नवीन जिनालय, ज्ञान गुरु मंदिर भूमि पूजन ज्ञानतीर्थ में संपन्न
– 06 मार्च को रखी जाएगी जिनालयों की आधार शिला

मोरेनाFeb 22, 2025 / 03:47 pm

Ashok Sharma

मुरैना. दिगम्बराचार्य सुमतिसागर, विद्याभूषण सन्मतिसागर, आचार्य ज्ञानसागर महाराज की जन्मस्थली धर्म नगरी मुरैना की पावनधरा पर ए बी रोड, धौलपुर हाइवे पर नव निर्मित जैन तीर्थ स्थल ज्ञानतीर्थ में नवीन जिनालय एवं ज्ञान गुरु मंदिर के निर्माण हेतु भूमि शुद्धि, भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया।
आचार्य ज्ञानसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य छाणी परम्परा के सप्तम पट्टाचार्य ज्ञेयसागर महाराज, सोमदत्त सागर महाराज,, हेमदत्त सागर महाराज, पदमदत्तसागर महाराज, नियोग सागर महाराज के पावन सान्निध्य में ज्ञानसागर गुरु मंदिर हेतु भूमि पूजन किया गया। ज्ञानतीर्थ परिवार की ब्रह्मचारिणी बहिन मंजुला दीदी के निर्देशन में प्रतिष्ठाचार्य जयकुमार निशांत, पंडित महेंद्रकुमार शास्त्री मुरैना ने मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन की सभी क्रियाओं को संपन्न कराया। नवीन जिनालय भूमि पूजन कार्यक्रम से पूर्व आनंद जैन खेकड़ा परिवार सूर्य नगर दिल्ली द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आचार्य सुमतिसागर, आचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागर, सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर महाराज के चित्रों का अनावरण अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, बड़ा जैन मंदिर के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन, मंत्री विनोद जैन, प्रेमचंद जैन द्वारा किया गया। गुरुदेवों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। आचार्य ज्ञेयसागर महाराज ने सभी भव्य पुण्यशाली जीवों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को आचार्य ज्ञानसागर महाराज के अधूरे कार्यों को पूर्ण करते हुए उनके स्वप्न को पूरा करना हैं। आप सभी पूर्ण रूप से समर्पित होकर सभी कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करें। मेरा सभी को पूर्ण आशीर्वाद है। 6 मार्च को उक्त जिनालयों की आधार शिला रखी जाएगी।
  • भजनों ने प्रस्तुत किए नृत्य
    इस पावन अवसर पर आचार्य शांतिसागर महाराज छाणी परम्परा के षष्ट पट्टाचार्य सराकोद्धारक ज्ञानसागर महाराज का अष्ट द्रव्य से पूजन किया किया गया। पूजन में सभी त्यागी वृत्तियों, भूमिपूजन पुण्यार्जक परिवार, ज्ञानसागर भक्त परिवार दिल्ली, ज्ञानतीर्थ महाआराधक परिवार, जैन समाज धौलपुर, जैन मित्र मंडल मुरैना, महिला मंडल मुरैना, ज्ञानार्ष भक्त परिवार द्वारा अर्घ समर्पित किए गए। इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव के परम भक्त नरेश भूषण जैन दिल्ली ने ज्ञानसागर महाराज का गुणानुवाद करते हुए सुंदर भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। भक्तिमय भजनों जैन बंधुओं ने भक्तिमय नृत्य किए।
  • कार्यक्रम में ये रहे उपस्थिति
    समारोह में राजेंद्र जैन, उद्योगपति महेशचंद बंगाली, पवन जैन, ओमप्रकाश जैन, जिनेश जैन, राजकुमार राजू, रमाशंकर लाला, अनूप भंडारी, राजेंद्र नंदपुरा, वीरेंद्र जैन, महेशचंद जैन, विनोद जैन, अनिल बरेया, ऋषभ जैन, सुनील पुच्ची, विजय जैन, पवन जैन, नीलेश जैन, सोनू जैन, बृजेश जैन दादा, मुकेश जैन, नितिन जैन, राहुल जैन, पंकज जैन, राजीव जैन, शैलू जैन, एडवोकेट दिनेश जैन, पदम चौधरी, अशोक, महेश परीक्षा, प्रवीण बड़े, अक्षय भंडारी, अशोक जैन, राजेश जैन, मयंक जैन, धनेश जैन, सुनील जैन, राजू जैन, पंकज जैन आदि शामिल हुए।

Hindi News / Morena / आचार्य ज्ञान सागर के अधूरे कार्यों को करना हैं पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो