scriptMere Husband Ki Biwi Review: अर्जुन कपूर की बेस्ट कॉमेडी मूवी, भूमि-रकुल की जोड़ी ने बढ़ाया मजा! पढ़ें रिव्यू | mere husband ki biwi review in hindi arjun-kapoor-bhumi-rakul-comedy-drama | Patrika News
मूवी रिव्यू

Mere Husband Ki Biwi Review: अर्जुन कपूर की बेस्ट कॉमेडी मूवी, भूमि-रकुल की जोड़ी ने बढ़ाया मजा! पढ़ें रिव्यू

Mere Husband Ki Biwi Review: कॉमेडी और कन्फ्यूजन के बीच फंसे अर्जुन कपूर, भूमि-रकुल की की लेटेस्ट मूवी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज हो चुकी है। यहां पढ़े इस मूवी का रिव्यू और जानें कैसे ही ये फिल्म।

मुंबईFeb 21, 2025 / 11:54 am

Jaiprakash Gupta

mere husband ki biwi review in hindi arjun-kapoor-bhumi-rakul-comedy-drama

mere husband ki biwi review

Mere Husband Ki Biwi Review: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज हो गई है। फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने फिल्म की कहानी को बहुत बेहतरीन तरीके से एंटरटेनिंग अंदाज में पेश किया है। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ अच्छी एक्टिंग और अपने मजेदार वन लाइनर्स की वजह से गुदगुदाती है और एक कॉमेडी फिल्म होने की कसौटी पर खरी उतरती है।

मेरे हसबैंड की बीवी की स्टोरी 

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ कहानी अंकुर चड्ढा यानी अर्जुन कपूर एक रियल एस्टेट का काम करते हैं जिनकी शादी उनकी कॉलेज टाइम गर्लफ्रेंड प्रभलीन कौर से होती है यानी कि भूमि पेडनेकर जो इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। शादी के बाद वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसके बावजूद प्रभलीन कुछ ऐसा करती हैं जिससे उनकी ओर अंकुर चड्ढा की शादी टूट जाती है। 
यह भी पढ़ें

Chhava Movie Review: ‘छावा’ की गर्जना! विक्की कौशल की फिल्म सिनेमाई इतिहास में एक नया अध्याय, पढ़ें रिव्यू

जहां अंकुर चड्ढा अपनी नाकामयाब शादी के दर्द से गुजर रहे होते हैं वहीं उनकी मुलाकात अंतरा से होती है यानी कि रकुल प्रीत से। जिन्होंने अंकुर के साथ सेम कॉलेज में पढ़ाई की थी। अंकुर को अंतरा में एक बार फिर प्यार मिलता ह, और इस तरह अंकुर की लाइफ में अंतरा की एंट्री होती है और इसके बाद कहानी एक जबरदस्त मोड लेती है जिसे देखने में खूब मजा आता है।

कैसा है डायरेक्शन 

फिल्म डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने कहानी को एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक गढ़ने का कोशिश की है, हालांकि वह कैरेक्टर्स को एस्टेब्लिश करने में थोड़ा समय ले लेते हैं, वर्ना फिल्म की कहानी पूरी तरह से एंटरटेनिंग है। 
यह भी पढ़ें

Badass Ravikumar Review: रवि कुमार के तौर पर जोरदार रेट्रो मसाला एंटरटेनर लेकर आए हिमेश रेशमिया, पढ़ें रिव्यू

कैसी है एक्टिंग 

”मेरे हसबैंड की बीवी में एक्टिंग की बात करे तो  सभी कलाकार खरे उतरते हैं। अर्जुन कपूर ने अंकुर चड्ढा का किरदार पूरी शिद्दत से निभाया है, उन्हें देख कर खूब मजा आता है अर्जुन की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है । भूमि पेडनेकर तो यह पहले ही सिद्ध कर चुकी हैं कि वह किसी भी किरदार को पर्दे पर बखूबी निभा सकती हैं। रकुल प्रीत सिंह अंतरा के किरदार को देखने पर मजा आता है। ये अर्जुन कपूर के साथ उनकी दूसरी फिल्म है लेकिन वो जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो पूरा पर्दा चहक उठता है।

मेरे हसबैंड की बीवी स्टार कास्ट 

फिल्म के गानों की बात करें तो निश्चित रूप से आपके दिलों को छू जाएंगे। मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर, डिनो मोरिया, और आदित्य सील भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 
जहां इस समय एक्शन फिल्मों का खुमार छाया हुआ है ऐसे में अर्जुन कपूर कॉमेडी से भरपूर लाइट हार्टेड फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी जिसे युवा निश्चित रूप से एंजॉय करेगा। टू स्टेट, की एंड का , मुबारका के बाद लोग अर्जुन को इस फिल्म में जरूर पसंद करेंगे।
अर्जुन कपूर, राहुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ पूरी तरह से एंटरटेनिंग फिल्म है, हालांकि इस तरह की कहानियां स्क्रीन पर कई बार देखी जा चुकी हैं, फिर भी कॉमेडी के शौकीनों को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी।

Hindi News / Entertainment / Movie Review / Mere Husband Ki Biwi Review: अर्जुन कपूर की बेस्ट कॉमेडी मूवी, भूमि-रकुल की जोड़ी ने बढ़ाया मजा! पढ़ें रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो