सोमवार 12 मई को क्यों बंद रहेंगे बैंक?
महाराष्ट्र में सोमवार 12 मई को बैंक रहेंगे। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मुंबई, नागपुर समेत महाराष्ट्र में बैंक हॉलिडे होगा। दरअसल बुद्ध पूर्णिमा पर सरकारी छुट्टी घोषित होने के चलते देश के अधिकांश हिस्सों में सभी सरकारी और कई निजी बैंकिंग संस्थान बंद रखे जाते हैं। इसके अलावा मई में नियमित साप्ताहिक छुट्टियां के कारण बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां सभी रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 मई को बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक 10 और 24 मई को बंद रहने वाले हैं।
RBI की मई 2025 महीने की छुट्टियों की लिस्ट-
ऑनलाइन बैंकिंग चालू
हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक यूपीआई (UPI), आईएमपीएस (IMPS), नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए पैसों का लेनदेन, बिल भुगतान और अन्य लेनदेन कर सकते हैं। जबकि बैंकों के सभी ब्रांच में कामकाज नहीं होगा, इसलिए ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए जरुरी काम पहले ही पूरा करने की सलाह दी जाती है।