मुंबई में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, “मैंने यह पहले भी कहा है और एक बार फिर कहता हूं कि आज बीजेपी की मानसिकता पहले के आक्रमणकारियों जैसी ही है, जनता का पैसा लूटा जा रहा है। आज मुंबई, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर, महिलाओं और किसानों की स्थिति देखिए। ऐसा लगता है जैसे आज यहां मुगलों का शासन चल रहा है…”
अमित शाह के रायगढ़ किले के दौरे को लेकर निशाना साधते हुते ठाकरे ने कहा, “… ऐसा लगने लगा है जैसे मुगलों का राज यहां चल रहा है। यही मानसिकता यहां छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करती है। भले ही वो कल आये व्यक्ति ही क्यों न हो, सोलापूरकर हो या फिर कोश्यारी साहब हो… यही लोग औरंगजेब की कब्र को समाधि समझते हैं।”
‘फंड की कमी तो बहाना हैं’
आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता से अपील की कि वे बीजेपी की इस कार्यशैली को समझें और अपने हितों की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि शिवसैनिक हमेशा छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलते हैं। शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र की अस्मिता को कोई ठेस नहीं पहुंचने देगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि औरंगजेब को महाराष्ट्र में दफनाया गया और जो भी इस धरती पर गलत इरादे से आएगा, उसका यही हश्र होगा। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विकास के नाम पर केवल अपनी जेब भर रहे हैं। पिछले दो साल में फंड का गलत इस्तेमाल किया गया और फिर फंड की कमी का बहाना बनाते हैं, इसकी जांच होगी।
महायुति सरकार कर रही दिखावे की राजनीति…
आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन सरकार में चल रही अंदरूनी खींचतान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के महीनों बाद भी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच मुख्यमंत्री के सरकारी आवास और पालक मंत्री पद को लेकर लगातार रस्साकशी चल रही है। उन्होंने महायुति सरकार पर सिर्फ दिखावे की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि मौजूदा सरकार जनता की असल समस्याओं से पूरी तरह मुंह मोड़ चुकी है।