पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माहिम इलाके में रहने वाली एक युवती ने आज आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवती ने वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक युवती ने वीडियो में कहा कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे दो बार गर्भवती किया। लेकिन उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 117(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक का नाम ओवैस शेख बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवती महिम में किराये के कमरे में रहती थी। घटना गुरुवार दोपहर 4.15 मिनट पर सामने आई। युवती छत पर लगे लोहे के पाइप से लटकी हुई मिली। युवती के मकान मालिक ने उसके आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया।
मृतक लड़की की एक दोस्त ने बताया कि आरोपी ओवैस शेख उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और शादी से इनकार कर रहा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी के चलते युवती ने आत्महत्या की। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। बहरहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।