scriptमुंबई: NCB की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार | NCB seized drugs worth Rs 200 crore in raid in Navi Mumbai | Patrika News
मुंबई

मुंबई: NCB की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

NCB raid in Navi Mumbai: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। नवी मुंबई में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है।

मुंबईFeb 07, 2025 / 05:06 pm

Dinesh Dubey

NCB raid Navi Mumbai
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने शुक्रवार को नवी मुंबई में छापेमारी कर 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की। छापेमारी में 4.9 किलो गांजा, 11.540 किलो उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन और साथ ही कुल 5.5 किलो के 200 पैकेट कैनबिस गमी बरामद हुए हैं। एनसीबी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कुल अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की मदद से ड्रग्स की तस्करी की गई थी। ड्रग्स को अमेरिका से तस्करी कर लाया गया था और कोंकण क्षेत्र से शहर में लाया गया। इस ड्रग सिंडिकेट से जुड़े लोगों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।
जनवरी 2025 में 200 ग्राम कोकीन जब्त किए जाने के बाद मिले सुरागों के आधार पर एनसीबी ने यह कार्रवाई की और ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाब हुई। इन सुरागों के आधार पर एनसीबी की टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए इस मामले की गहरी जांच की। इसके बाद नवी मुंबई में छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ ही 1,60,000 रुपये कैश भी मिले।
यह भी पढ़ें

मुंबई में नशे के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 4.01 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 11 तस्कर गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि अब तक की गई जांच से पता चला है कि यह सिंडिकेट विदेश में बैठे लोगों द्वारा चलाया जा रहा है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ को विदेश से मुंबई लाया गया और फिर कूरियर और छोटी कार्गो और तस्करों के जरिये भारत और विदेशों में कई जगहों पर भेजी जा रही थी।
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल मुंबई बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। ड्रग तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mumbai / मुंबई: NCB की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो