गोदान एक्सप्रेस का गोंडा तक विस्तार
ट्रेन 11055 एलटीटी-गोरखपुर अब 7 दिसंबर 2025 तक गोंडा तक चलेगी। यह एलटीटी से सुबह 10:55 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11 बजे गोंडा पहुंचेगी। वहीँ, वापसी में ट्रेन 11056 अब गोरखपुर के बजाय गोंडा से छूटेगी। यह गोंडा से सुबह 03:10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
आजमगढ़ तक चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन 20103 एलटीटी-गोरखपुर अब 5 दिसंबर 2025 तक आजमगढ़ तक जाएगी। यह एलटीटी से सुबह 5:23 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। वहीँ, वापसी में ट्रेन 20104 अब 6 दिसंबर 2025 तक आजमगढ़ से रवाना होगी। यह शाम 6:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4:35 बजे एलटीटी पहुंचेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए बनाएं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in या 139 हेल्पलाइन से संपर्क करें।