scriptराष्ट्र हित का कोई भी कार्य निडर होकर करें | Patrika News
नागौर

राष्ट्र हित का कोई भी कार्य निडर होकर करें

डेगाना (नागौर). राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ शुक्रवार को क्षेत्र के प्रवास पर रहीं। सांसद महिमा कुमारी व विधायक अजयसिंह किलक ने शहर के चांदारुण रोड स्थित बाल हनुमान मंदिर में चल रही हनुमंत कथा महोत्सव एवं मेला महोत्सव में शिरकत कर कथा का श्रवण किया।

नागौरApr 12, 2025 / 04:58 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

डेगाना. बाल हनुमान मंदिर में हनुमंत कथा महोत्सव में पहुंची सांसद महिमा कुमारी व विधायक अजयसिंह किलक।

– बाल हनुमान मंदिर में आयोजित हनुमंत कथा महोत्सव शुरू

डेगाना (नागौर). राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ शुक्रवार को क्षेत्र के प्रवास पर रहीं। सांसद महिमा कुमारी व विधायक अजयसिंह किलक ने शहर के चांदारुण रोड स्थित बाल हनुमान मंदिर में चल रही हनुमंत कथा महोत्सव एवं मेला महोत्सव में शिरकत कर कथा का श्रवण किया। बाल हनुमान मंदिर समिति की ओर से सांसद व विधायक का दुपट्टा पहनाकर, बाल हनुमान की मूर्ति भेंटकर सम्मान किया गया। अतिथियों ने कथावाचक स्वामी श्रीधराचार्य महाराज अयोध्या धाम का आशीर्वाद लिया। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सनातन धर्म के प्रति आमजन में जागरूकता आती है, ऐसी धार्मिक कथाओं को सुनने मात्र से सभी तीर्थ का ज्ञान प्राप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्र के हित के लिए हमें कोई भी कार्य करना है, तो डरें नहीं निडर होकर कार्य करें। उन्होंने मंच के माध्यम से सब को एकजुटता से साथ रहकर चलने की सिख दी। विधायक किलक ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि अपने धर्म की संस्कृति को आगे बढ़ने के लिए ऐसे धार्मिक आयोजनों की आवश्यकता है, तभी सनातन धर्म की परिभाषा आमजन के समझ में आएगी। बाल हनुमान मेला कमेटी अध्यक्ष डॉ. हनुमान जाजुंदा ने कहा कि समय-समय पर ऐसे धार्मिक आयोजन होते हैं, उनमें ज्यादा से ज्यादा समय दें। आने वाले समय में धर्म के प्रति समर्पण की बहुत आवश्यकता रहेगी। ताकि आने वाली पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का समावेश हो सकें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रधान सुनीता चोयल राजापुरा, पूर्व सरपंच अजीतसिंह चांदारुण, भैरुंदा प्रधान जंसवतसिंह थाटा, पूर्व पार्षद भंवरलाल धोजक, जितेंद्र दाधीच, पार्षद रामचंद्र डूडी, अंजू कंवर, बिरदीचंद तोषनीवाल, बुधाराम धोजक, पुलिस डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल सहित लोग मौजूद थे। मंच संचालन श्रवण कुमार आचार्य ने किया।
बाल हनुमान वाटिका व सुलभ काॅम्पलेक्स लोकार्पण:-

सांसद महिमा कुमारी व विधायक अजयसिंह किलक सहित जनप्रतिधियों ने बाल हनुमान वाटिका व सुलभ काॅम्पलेक्स का लोकार्पण अनावरण पट्टिका हटाकर किया। इस मौके पर समिति की ओर से विभिन्न मंदिर की समस्याओं व मुद्दों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।

Hindi News / Nagaur / राष्ट्र हित का कोई भी कार्य निडर होकर करें

ट्रेंडिंग वीडियो