हालांकि राज्य सरकार ने नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले को पिछले बजट में भी कई सौगातें दी थी, जिनमें कुछ घोषणाएं सात महीने बीतने के बावजूद अधूरी हैं, जबकि कुछ का काम शुरू हो गया है। अधूरी रही घोषणाओं में प्रमुख रूप से 132 केवी के जीएसएस, खींवसर के बस स्टैण्ड का अपग्रेडेशन, नागौर के हैण्डटूल्स उद्योग के लिए जिले में एक्पोर्ट हब बनाने, नागौर जिला मुख्यालय की मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का अपग्रेडेशन व सुदृढ़ीकरण करने, खाटू में आरओबी बनाने, मेड़ता सिटी में नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोलने जैसी घोषणाओं को लेकर अब तक कोई विशेष प्रगति नहीं है।
एक को छोडकऱ सबकी जमीन आवंटित जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि पिछले साल जो-जो बजट घोषणाएं हुई थी। विभिन्न विभागों की कुल 36 बजट घोषणाओं में एक को छोड़ कर सबके लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इनमें 12 के लिए पहले से जमीन थी, जबकि तीन के लिए जमीन दान दी गई और 20 के लिए जमीन आवंटित की गई। कलक्टर ने बताया कि जमीन आवंटन के बाद बजट आवंटन का काम विभाग स्तर पर होना है।
पिछले साल ये हुई थी घोषणाएं – विद्युत प्रसारण तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए खींवसर के खरनाल में 132 केवी जीएसएस व डीडवाना-कुचामन जिले के भूणी व आगुंता में 33 केवी जीएसएस की घोषणा।
– भावंता, ईडवा, इंदावड़ व नोखा चांदावता में 132 केवी जीएसएस की घोषणा। – पांचवा, डीडवाना शहर, निम्बोला बिश्वा, सोनेली, खिंयाला व मूंदियाड़ में 33/11 केवी जीएसएस। – फरड़ौद-मातासुख-कसनाऊ-अड़वड़-कुचेरा स्टेट हाइवे 92, 25 किमी पर 27.50 करोड़ की घोषणा।
– जायल-राजोद-छापड़ा-कमेडिय़ा-आकोड़ा सडक़ स्टेट हाइवे -140, 58 किमी पर 63 करोड़ 80 लाख रुपए की घोषणा। – रियांबड़ी-जड़ाऊ कलां-चावंडिया 14 किमी सडक़ 19.60 करोड़ रुपए की घोषणा। – नागौर के सबसे पुराने हैण्डटूल्स उद्योग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फॉर वॉकल के लिए की गई पहल के तहत चयनित करते हुए जिले में एक्पोर्ट हब बनाने की घोषणा की गई।
– छोटी खाटू रेलवे फाटक पर आरओबी बनाने की घोषणा। – डेगाना महाविद्यालय को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत करने व खेल स्टेडियम का निर्माण करने की घोषणा। – डीडवाना-कुचामन जिले के शिवदानपुरा में नवीन पशु चिकित्सालय खोलने व डीडवाना व कुचामन में जिला अस्पताल के भवन बनाने की घोषणा।
– नागौर जिला मुख्यालय की मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का अपग्रेडेशन व सुदृढ़ीकरण करना। – मेड़ता में निजी सहयोग से जीरा की प्रसंस्करण इकाई लगाने की घोषणा। – मेड़ता की कृषि उपज मंडी का विस्तार करना।
– मेड़ता रोड को नगर पालिका बनाने की घोषणा। – डीडवाना-कुचामन जिले के मारोठ में एईएन कार्यालय व नावां में अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की घोषणा। – डीडवाना शहर में सहायक अभियंता (विद्युत) ग्रामीण कार्यालय।
– 58.70 करोड़ से छोटी खाटू रेलवे फाटक (एलसी 90) पर आरओबी की घोषणा। – मेड़ता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया। – डेगाना के भैरूंदा व खुड़ीकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सीएचसी बनाने की घोषणा।
– जायल के सोनेली व चाऊ के उप स्वास्थ्य केन्द्र व डीडवाना कुचामन जिले के खोरंडी उप स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी बनाने की घोषणा। – मेड़ता में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय। – डीडवाना अस्पताल को 300 बेडेड करना।
– कालवा में करमा बाई का पैनोरमा बनाने की घोषणा। – औद्योगिक विकास एवं खनन के क्षेत्र में उद्यमियों को पैड सैम्पलिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए नागौर में लैब स्थापित करने की घोषणा।
– परबतसर में कृषि मण्डी खोलने की घोषणा। – कुचामनसिटी में देवनारायण आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा। – खींवसर में खेल स्टेडियम का निर्माण। – जसवंतगढ़ (लाडनूं) व रेण (मेड़ता) के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन करने एवं गुलासर (खींवसर) में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा।
– खींवसर के बिरलोका के पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नन करने की घोषाणा। – दधिमति माता मंदिर गोठ मांगलोद(जायल) में विकास कार्य करवाने की घोषणा। सड़कों के सभी काम शुरू
जिले के लिए पिछले बजट में जो-जो घोषणाएं हुई थी, उनमें ज्यादातर का काम शुरू हो चुका है। जिले में नागौर, गोटन व मेड़ता में तीन आरओबी बनाने के लिए प्रस्ताव मांगे थे, उनके प्रस्ताव भी तैयार किए जा चुके हैं।
– बस्तीराम डिडेल, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी, नागौर