पिछले 5 वर्षों में नागौर जिले की स्थिति वर्ष – रोगी – मृत्यु 2020 – 4151 – 160 2021 – 4551 – 202 2022 – 5313 – 200 2023 – 5029 – 234
2024 – 5365 – 171 – नागौर जिले में वर्ष 2025 में अब तक 449 मरीजों को चिन्हित किए गए हैं। 37 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों पर कार्यरत सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ वर्ष 2024-25 में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत नागौर जिले में 27 व डीडवाना-कुचामन में 10 मिलाकर कुल 37 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वान किया है। इसी के अंतर्गत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. राव ने बताया कि राज्य स्तर से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अभियान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए डिजिटल अवेयरनेस कैम्पेन चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन सोशल मीडिया पर वीडियो, पोस्टर, रील अपलोड किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत जिला कलक्टर, एसपी, सीईओ, एसडीएम, नगर परिषद सभापति के वीडियो अपलोड किए गए हैं।
एक हजार रुपए की हर माह सहायता एक अप्रेल 2018 से सभी टीबी मरीजों को पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान 500 रुपए प्रति माह तथा एक नवम्बर 2024 से एक हजार रुपए प्रतिमाह सीधे उनके खातों में जमा करवाए जा रहे हैं। एक अप्रेल 2018 से अब तक जिले में टीबी मरीजों को एनपीवाई के तहत 7.64 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसके साथ जिले में वर्तमान में 263 निक्षय मित्र हैं, जो टीबी मरीजों को छह महीने तक पोषण वितरित कर रहे हैं।
आज मनाएंगे विश्व क्षय रोग दिवस आज मनाया जाएगा विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत रैली का आयोजन एवं रंगोली प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।