script2.50 लाख रुपए देकर हुई शादी, दूसरे दिन ही ज्वैलरी और नकदी लेकर भाग गई थी लूटेरी दुल्हन, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश | police exposed looteri dulhan gang in nagaur rajasthan marrying after taking 2.50 lakh and robber cash and jewellery | Patrika News
नागौर

2.50 लाख रुपए देकर हुई शादी, दूसरे दिन ही ज्वैलरी और नकदी लेकर भाग गई थी लूटेरी दुल्हन, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

शादी के एक दिन बाद ही रात के समय नेहाबेन पीड़ित के घर से नगद राशि एवं सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। जब पीड़ित पप्पूलाल ने पैसे व आभूषण वापस मांगे…

नागौरMar 24, 2025 / 03:00 pm

Akshita Deora

Looteri Dulhan Gang: नागौर के नावांशहर उपखण्ड के निकटवर्ती ग्राम खारडिय़ा में शादी का झांसा देकर रुपए ऐंठने का मामला सामने आने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नन्दलाल चौधरी ने बताया कि ग्राम खारडिय़ा के पप्पूलाल कुमावत ने रिपोर्ट में बताया कि रकशिया राशिक भाई व भील नेहाबेन निवासी अहमदाबाद ने 9 मार्च 2024 को धोखाधड़ी कर उसकी शादी करवा दी और 2.50 लाख रुपए ऐंठ लिए।

संबंधित खबरें

विवाह का इकरारनामा 500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर तैयार किया गया। जिससे उसे वैध दिखाया जा सके। लेकिन शादी के एक दिन बाद ही रात के समय नेहाबेन पीड़ित के घर से नगद राशि एवं सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। जब पीड़ित पप्पूलाल ने पैसे व आभूषण वापस मांगे तो उन्हें धमकी दी कि उन्होंने दबाव बनाया तो उनके खिलाफ झूठा बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा देंगे। इसको लेकर थानाधिकारी ने टीम बनाई जांच की।
यह भी पढ़ें

एक रात की दुल्हन बनकर हड़पती थी पैसा, पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दर्जनों जगह दबिश देते हुए रकशिया राशिक भाई पुत्र लक्ष्मण भाई आयुरु (53) वटवा अहमदाबाद वर्तमान पता कालूपुर व भील नेहाबेन पुत्री नन्दलाल (28) निवासी भिलवास कानीपुरा मोटू डाउन गुजरात को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Nagaur / 2.50 लाख रुपए देकर हुई शादी, दूसरे दिन ही ज्वैलरी और नकदी लेकर भाग गई थी लूटेरी दुल्हन, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

ट्रेंडिंग वीडियो