scriptRajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर में दो बड़े सड़क हादसे, सात लोगों की मौत, कई घायल | Rajasthan road accident: Two major road accidents in Nagaur, Rajasthan, seven people died, many injured | Patrika News
नागौर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर में दो बड़े सड़क हादसे, सात लोगों की मौत, कई घायल

Nagaur Road Accident: राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार रात व सुबह दो बड़े एक्सीडेंट होने से सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई जने घायल हो गए।

नागौरMar 11, 2025 / 10:57 am

shyam choudhary

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार रात व सुबह दो बड़े एक्सीडेंट होने से सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई जने घायल हो गए। पहला एक्सीडेंट सोमवार रात करीब डेढ़ बजे बीकानेर रोड पर बाराणी के पास हुआ, जिसमें कार पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दूसरा हादसा डेह के आगे लाडनूं रोड पर हुआ, जहां एक स्लीपर बस पलट गई। जिसमें तीन लोगों के मरने की सूचना है, जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया जा रहा है।
car accident
बीकानेर रोड पर बाराणी के पास पलटी कार
नागौर के जेएलएन अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात बाराणी के पास हुए एक्सीडेंट में कार सवार बाराणी निवासी 30 वर्षीय सुशील जाट, 25 वर्षीय मेहराम जाट, रेवंतराम व पुत्र पदमाराम व 32 वर्षीय महेन्द्र पुत्र डालूराम जाट की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाराणी के ही 25 वर्षीय महेन्द्र पुत्र नेनाराम व 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया।
Bus accident
डेह के पास स्लीपर बस पलटी, हादसे बाद मची चीख पुकार

बस पलटने से मची चीख-पुकार

डेह से आगे लालदास जी महाराज की धाम के पास मंगलवार सुबह-सुबह एक वोल्वो बस पलटी खा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दाे दर्जन से अ​धिक घायल हो गए। बस पलटने से चीख पुकार मच गई। मरने वालों की पहचान जोधपुर निवासी ह​र्षित, आरु​षि व आरव के रूप में हुई है, ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं। जबकि घायलों को डेह में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया। नागौर लाए गए घायलों में भानु, साक्षी, मोहम्मद, वेद, वासुदेव, वृंद्धा आदि शामिल हैं।

Hindi News / Nagaur / Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर में दो बड़े सड़क हादसे, सात लोगों की मौत, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो