शारदा बाल की तरफ जाने वाले रास्ते बंद, सुरक्षा घेरे में भागवत आरएसएस प्रमुख भागवत के प्रवास को देखते हुए पुलिस ने शारदा बाल निकेतन स्कूल की ओर जाने वाला हर रास्ता बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया। सभी रास्तों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग से मीडिया को भी दूर रखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण वर्ग में ऊर्जा, व्यवहार, अनुशासन, पर्यावरण और राष्ट्रभक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो रही है, इसके बावजूद संघ ने अधिकारिक रूप से कोई भी सूचना देने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी संघ प्रमुख भागवत दो बार नागौर दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन उनके कार्यक्रमों से मीडिया से दूरी पहली बार बनाई गई है। साथ ही इस बार उनकी सुरक्षा को लेकर भी पहली बार इतनी सतर्कता बरती जा रही है। कार्यक्रम स्थल तक जाना तो दूर, 200 मीटर दूर से ही एंट्री बंद कर दी गई है। भागवत के कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन से लेकर नया दरवाजा होते हुए शारदा बाल की तरफ जाने वाले रास्ते पर भले ही प्रशासन ने नई सडक़ बनाई हो, लेकिन भागवत की एंट्री भी बायपास रोड से कराई गई।
हिन्दू समाज को एक होने का संदेश विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख भागवत ने स्वयंसेवकों को भारत को शक्तिशाली देश बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम अपनी सीमाओं पर बुरी ताकतों की दुष्टता को देख रहे हैं। उन्होंने हिंदू समाज से एक होने की अपील की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शक्ति को धर्म के साथ जोडऩा चाहिए।
फिर परोसे राजस्थानी व्यंजन हर बार की तरह इस बार भी सरसंघचालक भागवत को खाने में राजस्थानी व्यंजन परोसे गए, जो उनको काफी पसंद आए। सोमवार को दोपहर के भोजन में उनको दाल-बाटी-चूरमा के साथ केर-सांगरी की सब्जी परोसी गई। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2016 में जब भागवत नागौर आए, तब भी उन्हें केर-सांगरी की सब्जी परोसी गई थी, जिसे उन्होंने काफी पसंद किया था।