scriptCG News: IED लगाने घूम रहे 2 मिलिशिया सदस्य धराए, 5 किलो का बम, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद | CG News: 2 militia members roaming around to plant IED arrested | Patrika News
नारायणपुर

CG News: IED लगाने घूम रहे 2 मिलिशिया सदस्य धराए, 5 किलो का बम, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद

CG News: बरामद आईईडी को बीडीएस टीम की सहायता से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निष्क्रिय कर दिया गया। इस मामले में थाना कोहकामेटा में धारा 4 और 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज।

नारायणपुरMar 23, 2025 / 03:50 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: IED लगाने घूम रहे 2 मिलिशिया सदस्य धराए, 5 किलो का बम, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद
CG News: पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में कैंप स्थापित कर विकास कार्यों को सुरक्षित रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही, क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में, कोहकामेटा थाना से निरीक्षक शैलेन्द्र दुबे के नेतृत्व में डीआरजी एवं बीडीएस टीम का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के तहत कच्चापाल-तोक क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। सर्चिंग के दौरान तोके के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें

CG Naxalist: 10 नक्सलियों की मौत के बाद बौखलाया संगठन, फोर्स ने 2 दिनों में 5 आईईडी किए डिफ्यूज

CG News: पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम गुड्डू गोटा (पिता मासा) और मंगतु गोटा (पिता स्व. पुपला), निवासी कस्तुरमेटा, बताया। उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से 5 किलो वजनी कुकर आईईडी, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। गहन पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि यह आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से आसपास के क्षेत्र में लगाने की योजना थी। उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछले सात वर्षों से कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।
बरामद आईईडी को बीडीएस टीम की सहायता से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निष्क्रिय कर दिया गया। इस मामले में थाना कोहकामेटा में धारा 4 और 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मंगतु गोटा और गुड्डू गोटा द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Narayanpur / CG News: IED लगाने घूम रहे 2 मिलिशिया सदस्य धराए, 5 किलो का बम, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो