इसी क्रम में, कोहकामेटा थाना से निरीक्षक शैलेन्द्र दुबे के नेतृत्व में डीआरजी एवं बीडीएस टीम का संयुक्त बल
नक्सल विरोधी अभियान के तहत कच्चापाल-तोक क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। सर्चिंग के दौरान तोके के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया।
CG News: पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम गुड्डू गोटा (पिता मासा) और मंगतु गोटा (पिता स्व. पुपला), निवासी कस्तुरमेटा, बताया। उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से 5 किलो वजनी कुकर आईईडी, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। गहन पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि यह आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से आसपास के क्षेत्र में लगाने की योजना थी। उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछले सात वर्षों से कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।
बरामद
आईईडी को बीडीएस टीम की सहायता से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निष्क्रिय कर दिया गया। इस मामले में थाना कोहकामेटा में धारा 4 और 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मंगतु गोटा और गुड्डू गोटा द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।