scriptCG News: सेल्समैन की हत्या में संलिप्त नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई वारदातों में भी रहा शामिल | CG News: Naxalite involved in murder of salesman arrested by police | Patrika News
नारायणपुर

CG News: सेल्समैन की हत्या में संलिप्त नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई वारदातों में भी रहा शामिल

CG News: कस्तुरमेटा के जंगल-पहाड़ सर्चिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहा था, जो संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

नारायणपुरMar 23, 2025 / 04:09 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: सेल्समैन की हत्या में संलिप्त नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई अन्य संगीन वारदात में भी रहा शामिल
CG News: वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान एवं माड़ क्षेत्रों में कैम्प स्थापित कर क्षेत्र में विकास कार्यों में सुरक्षा प्रदान करते हुए विकास कार्यों को गांव तक पहुंचाने में गति-सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

CG News: सर्चिंग दौरान धरा गया नक्सली

वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इससे शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान ग्राम सोनपुर के सप्ताहिक बाजार में घंमडी पंचायत के राशन दुकान राशन वितरक (सेल्समैन) बुधराम वड्डे के हत्या की घटना में संलिप्त 1 नक्सली को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें

22 Naxals Killed in Chhattisgarh Encounter; One DRG Jawan Martyred

कोहकामेटा थाना क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार को पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान पर ग्राम कोहकामेटा-कस्तुरमेटा एवं आसपास क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर रवाना हुए थे कि कस्तुरमेटा के जंगल पहाड़ सर्चिग दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को लुक छिप रहा था जो संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम लालूराम गोटा पिता स्व. राजू गोटा निवासी कस्तूरमेटा का होना बताया।

आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर

CG News: संदेही से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर लालूराम गोटा स्वयं को नक्सल संगठन में पिछले दस वर्षो से सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना, फरवरी 2019 में सोनपुर साप्ताहिक बाजार में सेल्समैन बुधुराम वड्डे को राशन दुकान से बाहर निकालकर पुलिस मुखबीरी के शंका पर नक्सली कमाण्डर सुखलाल, दिनेश एवं अन्य के साथ मिलकर लाठी डण्डा, गोली से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल रहना बताये जाने एवं अपराध कबूल करने पर दिनांक शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Hindi News / Narayanpur / CG News: सेल्समैन की हत्या में संलिप्त नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई वारदातों में भी रहा शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो