CG News: सर्चिंग दौरान धरा गया नक्सली
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इससे शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान ग्राम सोनपुर के सप्ताहिक बाजार में घंमडी पंचायत के राशन दुकान राशन वितरक (सेल्समैन) बुधराम वड्डे के हत्या की घटना में संलिप्त 1 नक्सली को पकड़ने में
नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।
कोहकामेटा थाना क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार को पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान पर ग्राम कोहकामेटा-कस्तुरमेटा एवं आसपास क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर रवाना हुए थे कि कस्तुरमेटा के जंगल पहाड़ सर्चिग दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को लुक छिप रहा था जो संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम लालूराम गोटा पिता स्व. राजू गोटा निवासी कस्तूरमेटा का होना बताया।
आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर
CG News: संदेही से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर लालूराम गोटा स्वयं को नक्सल संगठन में पिछले दस वर्षो से सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना, फरवरी 2019 में सोनपुर साप्ताहिक बाजार में सेल्समैन बुधुराम वड्डे को राशन दुकान से बाहर निकालकर पुलिस मुखबीरी के शंका पर
नक्सली कमाण्डर सुखलाल, दिनेश एवं अन्य के साथ मिलकर लाठी डण्डा, गोली से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल रहना बताये जाने एवं अपराध कबूल करने पर दिनांक शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।