scriptरेलवे स्टेशन पर लगेंगी एयरपोर्ट जैसी ‘टैक्टाइल टाइल्स’, दिव्यांग यात्रियों को राहत | Airport like tactile tiles will be installed at railway station | Patrika News
नर्मदापुरम

रेलवे स्टेशन पर लगेंगी एयरपोर्ट जैसी ‘टैक्टाइल टाइल्स’, दिव्यांग यात्रियों को राहत

MP News: रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत देशभर के स्टेशनों को यात्रियों की संख्या, आय और सुविधाओं के आधार पर श्रेणीबद्ध किया है।

नर्मदापुरमMay 21, 2025 / 04:55 pm

Astha Awasthi

railway station

railway station

MP News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन अब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हो गया है। स्टेशन को उत्कृष्ठ श्रेणी में शामिल किया गया है। यहां दिव्यांग यात्रियों के लिए एयरपोर्ट जैसी स्पर्शनीय टैक्टाइल टाइल्स लगाई हैं। इनकी मदद से दृष्टिबाधित यात्री प्लेटफार्म और टिकट काउंटर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत देशभर के स्टेशनों को यात्रियों की संख्या, आय और सुविधाओं के आधार पर श्रेणीबद्ध किया है। स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 65 एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं। रेलवे को सालाना करीब 20 करोड़ रुपए की आय होती है।

मिलेंगी नई-नई सुविधाएं

स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। विशेष रूप से, दृष्टिबाधित यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु पीले रंग की टैक्टाइल टाइल्स बिछाई गई हैं, जो उन्हें बिना किसी सहारे के प्लेटफॉर्म व टिकट काउंटर तक पहुंचने में मदद करेंगी। स्टेशन पर व्हीलचेयर और अन्य दिव्यांग सुविधाएं मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’

बदलेगी व्यवस्था

स्टेशन परिसर की यातायात व्यवस्था बदलेगी। अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर आरपीएफ कार्रवाई करेगी और ऑटो रिक्शा को निर्धारित स्थान पर खड़ा किया जाएगा। वर्षा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो और वाहन प्रतीक्षालय तक आएंगे।

दिव्यांग यात्रियों का विशेष ध्यान

नर्मदापुरम उत्कृष्ठ रेलवे स्टेशन में शामिल हो गया है। यहां दिव्यांग यात्रियों के लिए पीले रंग की टैक्टाइल टाइल्स बिछाई गई हैं। -नवल अग्रवाल, पीआरओ पश्चिम मध्य रेल भोपाल

Hindi News / Narmadapuram / रेलवे स्टेशन पर लगेंगी एयरपोर्ट जैसी ‘टैक्टाइल टाइल्स’, दिव्यांग यात्रियों को राहत

ट्रेंडिंग वीडियो