scriptप्रैक्टिकल एग्जाम में छात्राओं से पैसे लेते अतिथि विद्वान का वीडियो वायरल | mp news Video of guest scholar taking money from girl students in practical exam | Patrika News
नर्मदापुरम

प्रैक्टिकल एग्जाम में छात्राओं से पैसे लेते अतिथि विद्वान का वीडियो वायरल

mp news: वीडियो वायरल होने के साथ ही अतिरिक्त शिक्षा संचालक तक पहुंची शिकायत..।

नर्मदापुरमMay 22, 2025 / 08:47 pm

Shailendra Sharma

narmadapuram

प्रैक्टिकल एग्जाम में पैसे लेते अतिथि विद्वान का वीडियो वायरल। फोटो- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान क्लास रूम में एक अतिथि विद्वान का छात्राओं से रूपए लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुराना है जो कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान का है। इस मामले की शिकायत अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग से भी की गई है।
देखें वीडियो-

प्रैक्टिकल एग्जाम में पैसे लेते वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार कॉलेज की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें क्लास रूम में प्राणी शास्त्र विभाग के अतिथि विद्वान डॉ. संजय आर्या छात्राओं से नगद रुपए लेते दिख रहे हैं। इस मामले में शिकायत के साथ वीडियो भी दिया गया है। उधर उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की प्रायोगिक परीक्षा या अन्य कारणों से नगद राशि लेने का प्रावधान नहीं है। कॉलेज के प्राचार्य ने इस तरह की राशि लिए जाने से भी अनभिज्ञता जताई है।
यह भी पढ़ें

सात जन्मों की कसमें भूल पड़ोसी के प्यार में पड़ी पत्नी और फिर दोनों ने…


‘प्रोजेक्ट सामग्री के लिए ली राशि’

इस मामले में कॉलेज के अतिथि विद्वान डॉ. संजय आर्य का कहना है कि यह राशि प्रैक्टिकल के लिए पोस्टर और मॉडल बनाने के लिए ली गई है। राशि के लिए किसी भी छात्रा को बाध्य नहीं किया गया। छात्राएं राशि न देकर खुद ही सारे प्रोजेक्ट का सामान ला सकती हैं। वहीं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. मथुरा प्रसाद का कहना है कि इटारसी कॉलेज के एक अतिथि विद्वान द्वार रुपए लिए जाने की शिकायत आई है। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Narmadapuram / प्रैक्टिकल एग्जाम में छात्राओं से पैसे लेते अतिथि विद्वान का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो