scriptरोजाना सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक नहीं आएगी ‘बिजली’ | There will be no electricity from 8am to 12pm daily | Patrika News
नर्मदापुरम

रोजाना सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक नहीं आएगी ‘बिजली’

MP News: प्री मानसून मेटेनेंस के चलते अलग-अलग क्षेत्रों के फीडर को रोजाना सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा।

नर्मदापुरमApr 08, 2025 / 03:09 pm

Astha Awasthi

electricity

electricity

MP News: एमपी के नर्मदापुरम शहरवासियों के लिए जरूरी खबर है। जानकारी के लिए बता दें कि बिजली कंपनी का प्री मानसून मेंटेनेंस आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन ईदगाह फीडर को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा गया। इस दौरान ईदगाह बस्ती, डोंगरबाडा़ ,ईदगाह फाटक के पास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रखी गई। ये आगे के दिनों में भी जारी रहेगा।

प्री मानसून मेटेनेंस होगा

बिजली कंपनी ने आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती का प्लान जारी किया है। जोन वन के एई राहुल ठाकरे ने बताया कि प्री मानसून मेटेनेंस के लिए 7 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों के फीडर को रोजाना सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में सड़क मार्ग से जुड़ेगी 50 हजार बसाहटें, CM मोहन यादव का ऐलान

झूलते तारों को किया जाएगा ठीक

इस दौरान फीडर की मरम्मत, सर्विस लाइन के उपर आने वाले पेड़ों की शाखाओं को काटा जाएगा। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में सडक़ों पर झूलते तारों को भी ठीक किया जाएगा। कटौती को देखते हुए इन इलाकों में रहने वाले नागरिकों से अपील है कि वे अपना जरूरी काम से निपटा लें ताकि उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Hindi News / Narmadapuram / रोजाना सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक नहीं आएगी ‘बिजली’

ट्रेंडिंग वीडियो