scriptBihar Election से पहले अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा, NDA नेताओं के साथ करेंगे बैठक, सीट शेयरिंग पर आएगा अपडेट | Amit Shah will be on a two-day visit to Bihar, will hold a meeting with NDA leaders | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Election से पहले अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा, NDA नेताओं के साथ करेंगे बैठक, सीट शेयरिंग पर आएगा अपडेट

Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 की तैयारियों के लिहाज से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी अहम है। इसे एनडीए की चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने के साथ ही गठबंधन के एजेंडे को मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

पटनाMar 29, 2025 / 12:53 pm

Ashib Khan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Bihar Election: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी बीच चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचेंगे। इस दौरे में अमित शाह विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को करोड़ों की सौगात भी देंगे। वहीं गोपालगंज में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शाम 7.45 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है। इसके बाद वे पार्टी विधायकों से बातचीत करने के लिए सीधे भाजपा मुख्यालय जाएंगे। फिर देर रात को पार्टी कोर कमेटी की बैठक होगी। अगले दिन रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के बाद अमित शाह गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे।

नीतीश कुमार से भी मिलेंगे शाह

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम आवास पर एनडीए की एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के नेता शामिल होंगे। अमित शाह इस बैठक में भी हिस्सा लेंगे। 

बैठक में सीट शेयरिंग पर हो सकती है चर्चा

बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एनडीए नेताओं के साथ बैठक अहम होगी। बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर फोकस रखा जाएगा। इसके अलावा सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वहीं बिहार एनडीए में जीतन राम मांझी नंबर को लेकर काफी अटेंटिव दिख रहे हैं। बिहार विधानसभा में नीतीश और राबड़ी में हुई बहस, देखें वीडियो…

बिहार को योजनाओं की देंगे सौगात

30 मार्च को पटना के बापू सभागार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बापू सभागार कार्यक्रम में बिहार के 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी सहयोग समितियों, बुनकर सहयोग समितियों, 1000 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, 300 ब्लॉक लेवल सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों और 300 हैंडलूम बुनकर समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस दौरान मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी तोहफा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

प्रशांत किशोर और राहुल गांधी की बढ़ रही नजदीकी, बिहार चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक में पड़ेगी दरार!

विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का अहम दौरा

बता दें कि कि बिहार चुनाव 2025 की तैयारियों के लिहाज से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा काफी अहम है। इसे एनडीए की चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने के साथ ही गठबंधन के एजेंडे को मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

Hindi News / National News / Bihar Election से पहले अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा, NDA नेताओं के साथ करेंगे बैठक, सीट शेयरिंग पर आएगा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो