scriptAxiom-4 Mission: शुभांशु ने लगाए धरती के 230 चक्कर, 60 लाख किमी दूरी तय, जानें कब होगी वापसी | Axiom-4 Mission: Shubhanshu made 230 rounds of earth, covered distance of 60 lakh km | Patrika News
राष्ट्रीय

Axiom-4 Mission: शुभांशु ने लगाए धरती के 230 चक्कर, 60 लाख किमी दूरी तय, जानें कब होगी वापसी

Axiom-4 Mission: भारतीय गगनयात्री शुभांशु शुक्ला धरती के 230 चक्कर लगाने के बाद अब वापस अपने धरती पर लौटने की तैयारी में हैं।

भारतJul 12, 2025 / 07:33 am

Shaitan Prajapat

Group Captain Shubhanshu Shukla

Group Captain Shubhanshu Shukla (Photo – ANI)

Axiom-4 Mission: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर दो सप्ताह से अधिक का समय गुजार चुके भारतीय गगनयात्री शुभांशु शुक्ला धरती के 230 चक्कर लगाने के बाद अब वापस अपने धरती पर लौटने की तैयारी में हैं। ग्रुप कैप्टन और एक्सिओम-4 मिशन के पायलट शुभांशु समेत सभी 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आईएसएस पर पहुंचा स्पेसएक्स का अंतरिक्षयान ड्रैगन भारतीय समयानुसार 14 जुलाई शाम 4.35 बजे स्पेस स्टेशन से अलग होगा और धरती के लिए उसकी वापसी यात्रा शुरू होगी।

धरती के लगाए 230 चक्कर

मिशन के 15वें दिन तक शुक्ला ने पृथ्वी की 230 परिक्रमाएं पूरी कर ली थीं। इस दौरान उन्होंने 60 लाख किमी से अधिक की दूरी तय कर ली थी। यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी की लगभग डेढ़ गुणा से अधिक है। धरती से लगभग 400 किमी वाली ऊपरी कक्षा में चक्कर लगा रहे आईएसएस में शुक्ला ने अधिकांश समय अपने प्रयोगों और संवाद कार्यों में व्यतीत किया है। शुक्ला ने कुल 7 प्रयोगों पर फोकस किया जबकि टीम के सभी सदस्यों को मिलाकर 60 प्रयोग अंतरिक्ष स्टेशन पर हुए।
यह भी पढ़ें

PM मोदी के करीबी और भरोसेमंद को मिलेगा मौका! BJP को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष


गाजर के हलवे का लुत्फ उठाया

हाल में शुक्ला ने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के संग एक शानदार भोज किया जिसमें गाजर का हलवा समेत कई व्यंजनों का लुत्फ उठाए। उन्होंने इसे अविस्मरणीय बताया।

यह भी पढ़ें

क्या मुस्लिम शख्स के साथ वीडियो बनाने से नाराज था राधिका का पिता, जानिए कौन है जीशान अहमद

60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग

Axiom-4 Mission मिशन के दौरान अब तक 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए गए है। इसमें बायोमेडिकल साइंस, न्यूरोसाइंस, स्पेस टेक्नोलॉजी, कृषि और मटेरियल साइंस शामिल हैं। इन रिसर्च से अंतरिक्ष में मानव जीवन को आसान बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही धरती पर भी बीमारियों के इलाज और स्वास्थ्य निगरानी में क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना है।

Hindi News / National News / Axiom-4 Mission: शुभांशु ने लगाए धरती के 230 चक्कर, 60 लाख किमी दूरी तय, जानें कब होगी वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो