scriptबेरोजगार युवा सावधान! 400 युवकों को नौकरी के नाम बुलाकर बनाया बंधक बनाया, फिर किया ये काम | Bihar: 400 youths were held hostage in Motihari in the name of jobs, five arrested | Patrika News
राष्ट्रीय

बेरोजगार युवा सावधान! 400 युवकों को नौकरी के नाम बुलाकर बनाया बंधक बनाया, फिर किया ये काम

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल इलाके से पुलिस ने एक बड़े फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया। यहां पड़ोसी देश नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से आए 400 से अधिक युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था।

पटनाMar 29, 2025 / 09:13 pm

Shaitan Prajapat

Bihar Crime News: अगर आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो सावधान हो जाइये। ठगी करने वाले ऐसे लोगों को अपना निशाना बना रहे है। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने एक बड़े फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां पड़ोसी देश नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से आए 400 से अधिक युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था। पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल इलाके से पुलिस ने छापेमारी कर इन युवकों को मुक्त कराया। मुक्त कराए गए युवकों में कई नाबालिग भी हैं।

युवकों के परिजनों से कर रहे थे वसूली

पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कई दिन से पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से लड़कों को नौकरी देने के नाम पर बुलाया जा रहा है और उसके बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा जा रहा है। इसके बाद इन युवकों के परिजनों से फिर पैसे वसूल किए जा रहे हैं।

400 से अधिक युवकों को कराया मुक्त, कई नाबालिग भी शामिल

इसी सूचना के सत्यापन के बाद शनिवार को रक्सौल अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 400 से अधिक युवकों को मुक्त कराया गया। इनमें से कई नाबालिग हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: अब घर बैठे कैंसिल कर सकते हैं रेलवे काउंटर से लिया टिकट, लेकिन रिफंड के लिए…


ग्रुप के संचालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार

इस मामले की सूचना श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को भी दे दी गई है। जिन बच्चों को मुक्त कराया गया है, उनके लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक समूह द्वारा नौकरी का झांसा देकर लोगों को बुलाया जाता था। ग्रुप के संचालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पीड़ितों का करते थे ब्रेनवॉश

उन्होंने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। पीड़ितों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था और उनके अभिभावकों को ठगा जा रहा है।

Hindi News / National News / बेरोजगार युवा सावधान! 400 युवकों को नौकरी के नाम बुलाकर बनाया बंधक बनाया, फिर किया ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो