नितीश सरकार पर साधा निशाना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बिहार में हुई आपराधिक घटनाओं की सूची साझा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि
बिहार में हर मिनट अपराध हो रहे हैं। तेजस्वी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मोदी-नीतीश के शासन में बिहार में महाजंगलराज है। बेगूसराय में दो युवकों की हत्या, सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या, नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मारकर हत्या, मुंगेर में 16 वर्षीय किशोर को गोली मारी गई, पटना में जदयू नेत्री सोनी निषाद पर गोली चली, नालंदा में दो महिलाओं की हत्या, और पटना में बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या।”
बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में इतनी हत्याएं हो रही हैं कि गिनाना मुश्किल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और पुलिस शराबबंदी के नाम पर वसूली में व्यस्त है। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था का ‘जनाजा’ तब निकला था जब राजद के शासन में लड़कियों को सरेआम उठा लिया जाता था। सत्ता के संरक्षण में लूट और हत्याओं का दौर चलता था। तेजस्वी को पहले राजद के काले इतिहास को याद करना चाहिए।”
तेजस्वी को पलटवार
उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है और अपराधियों की जगह जेल में है। मिश्रा ने तेजस्वी को चेतावनी दी कि चिंता न करें, अपराधी चाहे जेल में हों या बाहर, उन्हें पकड़ा जाएगा। वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपराधियों में भी जाति तलाश रहे हैं। उन्होंने नालंदा में सुखदेव ठाकुर की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी गणेश यादव को गिरफ्तार किया गया, जिसकी हर्ष फायरिंग के दौरान मौत हो गई। नीरज ने कहा कि अब गणेश यादव को कोई नहीं बचा सकता।