न्यायाधीश ने क्या कहा
न्यायाधीश ने मामले में कहा कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत संज्ञान लेने का कोई कारण नहीं है। इसलिए इस शिकायत को खारिज किया जाता है। AAP नेता ने क्या किया था दावा
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि बीजेपी
सांसद बांसुरी स्वराज ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। आप नेता ने दावा किया कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा किया। बता दें कि इससे पहले 16 दिसंबर 2024 को कोर्ट ने बीजेपी सांसद और न्यूज चैनल को समन से पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
बांसुरी स्वराज ने झूठा दावा किया था-AAP नेता
आप नेता सत्येंद्र जैन ने कहा कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने झूठा दावा किया कि उनके घर से 1.8 किलो सोना और सोने के 133 सिक्कों के अलावा 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए। शिकायत में आप नेता ने कहा कि बीजेपी सांसद ने उन्हें बदनाम करने और राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए ये टिप्पणी की।
BJP सांसद ने राजनीति से प्रेरित बताई याचिका
वहीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की याचिका को राजनीति से प्रेरित बताया था। 13 जनवरी को बीजेपी सांसद की ओर से कोर्ट में कुछ कागजात दाखिल किए गए थे। वहीं सुनवाई के दौरान बीजेपी सांसद के वकील ने कहा कि आप नेता की ओर से बांसुरी स्वराज पर लगाए गए आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से लगाए गए हैं।