scriptCrime: चार बार किया माफ… पांचवीं बार भागी पत्नी तो उठाया खौफनाक कदम | Crime: Forgiven four times... when wife ran away for the fifth time, he took a horrifying step | Patrika News
राष्ट्रीय

Crime: चार बार किया माफ… पांचवीं बार भागी पत्नी तो उठाया खौफनाक कदम

Crime: आरोपी यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है। विवाहिता के मुंह और अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए है।

भारतMar 11, 2025 / 10:54 am

Ashib Khan

Crime

Crime

Crime: लुधियाना में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों के साथ फरार हो गया। हालांकि फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। विवाहिता का शव खेतों में बनी मोटर से बरामद हुआ है। दरअसल, आरोपी पति यूपी के मुरादाबाद में ही मजदूरी करता था। पति महीने- दो महीने में पत्नी और बच्चों से मिलने आता था। 

पति चरित्र पर करता था शक

विवाहिता के परिजनों के मुताबिक आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसके चलते वो हमेशा उसके साथ मारपीट करता था। परिजनों ने बताया कि इसी कारण से वह उनके पास रहने लगी थी। 

यूपी का रहने वाला है आरोपी

बता दें कि आरोपी यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है। विवाहिता के मुंह और अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए है। गौरतलब है कि विवाहिता अपने दोनों बच्चों के साथ मुल्लांपुर जांगपुर लिंक सड़क पर स्थित शेलर के सामने अपने परिजनों के साथ रहती थी।

चार बार भागने पर किया माफ

गौरतलब है कि महिला अपने प्रेमी के साथ चार बार भाग चुकी है। प्रेमी ने चारों बार विवाहिता को माफ कर दिया। लेकिन करीब 15 दिन पहले विवाहिता फिर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। बाद में पति और परिजनों ने महिला को ढूंढ लिया और उसे वापस ले आए। 

पति ने की पत्नी की हत्या

आरोपी मोटर पर बने कमरे में अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर सोने चला गया। हालांकि जब सुबह परिजन जगे तो कमरे का बाहर से ताला लगा मिला। इसके बाद परिजनों को शक हुआ। उन्होंने बेटी को आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। 

कमरे का तोड़ा ताला

परिजनों ने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके मुंह पर दांतों के निशान है। शरीर के अन्य भागों पर भी चोट के निशान देखे। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्चों के साथ मौके से फरार हो गया। 

पुलिस को दी सूचना

परिजनों ने घटना की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामले में बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Hindi News / National News / Crime: चार बार किया माफ… पांचवीं बार भागी पत्नी तो उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो