JNU का विवादित बयान वायरल
इसके साथ ही उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इसमें वो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रों पर तीखे कमेंट करते दिखीं। वीडियो में वो कह रही थीं, “….फ्री का खाते हैं, 10 रुपए देकर हॉस्टल में रहते हैं, 50 साल तक पीएचडी के नाम पर पड़े रहते हैं। 1 लाख का मोबाइल रखते हैं, 8000 के जूते पहनते हैं, 300 रुपए हॉस्टल फीस बढ़ने पर आंदोलन करते हैं। ये सारे देशद्रोही हैं। JNU को तत्काल बंद कर देना चाहिए।” इस वीडियो ने उनकी नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया पर और शोर मचा दिया।
अलका लांबा ने शेयर की पुरानी यादें
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह 1995 की यादगार तस्वीर है – जब रेखा गुप्ता और मैंने साथ में शपथ ली थी। मैं NSUI से DUSU अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था और रेखा ABVP से महासचिव पद पर विजयी हुई थीं। रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई। हम दिल्लीवासियों को उम्मीद है कि यमुना साफ होगी और बेटियां सुरक्षित होंगी।”
रेखा गुप्ता के अचानक बने फॉलोअर्स
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने की खबर फैलते ही उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग आसमान छूने लगी। खबर आने के तीन घंटे के अंदर ही उनके 43,000 से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ गए। 20 फरवरी 2025 तक उनके X अकाउंट पर 80,000 से ज्यादा और फेसबुक पर 78,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए। वो ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगीं, जो दिखाता है कि लोग और सियासी हलके उनके नए रोल में कितनी दिलचस्पी ले रहे थे। चुनाव नतीजों के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये कयास लग रहे थे कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, और इसमें रेखा गुप्ता का नाम हमेशा आगे रहता था। परवेश वर्मा ने भले ही केजरीवाल को हराया था, लेकिन चर्चा में वो रेखा से पीछे रह गए।
केजरीवाल-आतिशी ने दी बधाई
AAP के नेता अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने उन्हें बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि रेखा बीजेपी के चुनावी वादे पूरे करेंगी और दिल्ली के विकास के लिए AAP का पूरा साथ मिलेगा। आतिशी ने इसे ऐतिहासिक बताया कि एक महिला मुख्यमंत्री बनेगी और दिल्ली की तरक्की के लिए समर्थन का वादा किया। वहीं बीजेपी में परवेश वर्मा ने रेखा का नाम आगे बढ़ाया, जिसके बाद उन्हें विधायक दल का नेता और फिर मुख्यमंत्री चुना गया। बीजेपी ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल की, जिसमें उसने 70 में से 48 सीटें जीतीं और पिछले दस साल से काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को बाहर का रास्ता दिखाया, जिसे सिर्फ 22 सीटें मिलीं। आज रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई बड़े नेता मौजूद रहे।