scriptAmbedkar Scholarship: दिल्ली भाजपा प्रमुख ने AAP की डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप के समय को लेकर उठाए सवाल | Dr Ambedkar scholarship Delhi BJP chief virendra sachddeva raises questions about aap timing babasaheb arvind kejriwal yojana | Patrika News
राष्ट्रीय

Ambedkar Scholarship: दिल्ली भाजपा प्रमुख ने AAP की डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप के समय को लेकर उठाए सवाल

Ambedkar Scholarship Scheme: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा के समय पर सवाल उठाया।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 07:30 pm

Akash Sharma

Delhi BJP chief questions timing of Dr Ambedkar Scholarship by AAP

Delhi BJP chief questions timing of Dr Ambedkar Scholarship by AAP

Ambedkar Scholarship Yojana: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा के समय पर सवाल उठाया। इस योजना की घोषणा दलित छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से अंबेडकर के बारे में इस महीने की शुरुआत में की गई टिप्पणी पर चल रहे देशव्यापी विरोध के बीच की गई थी।

‘अरविंद केजरीवाल को बाबासाहेब के नाम पर झूठ नहीं बोलना चाहिए’


घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता ने अरविंद केजरीवाल से पूछा, “पांच साल बीत गए हैं और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पूरी नहीं हुई है। पिछले दस सालों में इस छात्रवृत्ति की घोषणा क्यों नहीं की गई? भाजपा नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल घोषणा करने में माहिर हैं। जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल चुनावी वादों को याद कर रहे हैं। उनमें से एक चुनावी वादा बाबासाहेब अंबेडकर से संबंधित है जिन्होंने देश को एक दिशा दी और एक स्पष्ट रास्ता दिखाया। कम से कम अरविंद केजरीवाल को बाबासाहेब के नाम पर झूठ नहीं बोलना चाहिए।

यह छात्रवृत्ति भाजपा और शाह को जवाब है- केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस छात्रवृत्ति योजना के तहत, दिल्ली सरकार दलित छात्रों को दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलने के बाद उनका खर्च वहन करेगी। दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारी भी इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मैं डॉ अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा कर रहा हूं। अब दलित समुदाय का कोई भी छात्र जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है, दिल्ली सरकार छात्रों के प्रवेश के बाद उनका खर्च वहन करेगी… यह छात्रवृत्ति दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी।” उन्होंने कहा कि यह छात्रवृत्ति भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जवाब है, जिन्होंने डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान किया था।

Hindi News / National News / Ambedkar Scholarship: दिल्ली भाजपा प्रमुख ने AAP की डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप के समय को लेकर उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो